Sonbhadra News – डाला नगर में स्मार्ट मीटर लगाने में जीएमआर की खामियां सामने आई हैं। उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता को ज्ञापन देकर शिकायत की है कि स्मार्ट मीटर पुराने तारों पर लगाए गए हैं। कुछ उपभोक्ताओं के यहां आर्मड केबल…

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में स्मार्ट मीटर लगाने के काम में कार्यदायी संस्था जीएमआर की खामियां सामने आने लगीं हैं। स्मार्ट मीटर को आर्मड केबल की जगह पुराने तारों पर लगाए जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता संजय सिंह को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं कुछ उपभोक्ताओं के यहां आर्मड केबल स्मार्ट मीटर में जोड़कर छोड़ दिया गया। शिकायतकर्ता डाला बाजार निवासी मनोज शुक्ला ने बताया कि घरेलू व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे कर जीएमआर कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया था। उसमें भी जहां-तहां आर्मर्ड केबल के स्थान पर पुराने तारों पर मीटर लगा दिया गया। कहीं-कहीं स्मार्ट मीटर के साथ आर्मड केबल तो लगाया गया, लेकिन केबल का रोल बनाकर वहीं छोड़ दिया गया, जबकि उसका कनेक्शन विद्युत पोल से होना चाहिए। इस संबंध में क्षेत्रीय विद्युत अवर अभियंता संजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में तमाम उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत मिलने के बाद उपखंड अधिकारी ओबरा व अधिशासी अभियंता पिपरी को बीते माह में ही पत्रक देकर अवगत करा दिया गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार जीएमआर एजेंसी द्वारा अमल में नहीं लाया गया। वहीं जिम्मेदार जीएमआर एजेंसी के सिविल इंचार्ज जय प्रकाश ने कहा कि सौ प्रतिशत नहीं बल्कि 40 प्रतिशत उपभोक्ताओं को ही आर्मर्ड केबल देने का निर्देश है। जर्जर पुराने तारों को बदला गया है। जल्द ही विद्युत पोल से केबल जोड़ने के लिए टीम जाने वाली है।