Last Updated:
गुलवीर सिंह ने अमेरिका में 10,000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 19वें एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था. उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है.
अलीगढ़ के गुलबीर सिंह ने अमेरिका में लहराया परचम
हाइलाइट्स
- गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
- गुलवीर ने 19वें एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीता था.
- गांव में गुलवीर की उपलब्धि पर खुशी का माहौल है.
अलीगढ़: अगर हौसले बुलंद हों तो हर मंजिल आसान हो जाती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अलीगढ़ जिले के धावक और नायब सूबेदार गुलवीर सिंह ने, जो लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. पहले उन्होंने 5000 मीटर की दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और अब अमेरिका में हुए ट्रैक फेस्ट में 10,000 मीटर की दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित कर एक और कीर्तिमान रच दिया है. उनकी इस शानदार उपलब्धि पर एथलेटिक्स संघ के सचिव शमशाद निसार अज़मी ने खुशी जताई है.
अलीगढ़ जिले के छर्रा के गांव सिरसा निवासी गुलवीर सिंह ने 19वें एशियन गेम्स (हांगझाऊ, चीन) में 28.17 मिनट में 10,000 मीटर दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता था. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव शमशाद निसार अज़मी के अनुसार, गुलवीर अब तक प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 32 से अधिक पदक जीत चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें 75 लाख रुपये का चेक भी दिया था, जिससे उनका हौसला और बढ़ गया.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे गुलवीर
गुलवीर ने इससे पहले डेविड हेमरे वेलेटाइन इन्विटेशनल वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर-2025 (बोस्टन, अमेरिका) में 5000 मीटर की दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले, उन्होंने नीगाटा, जापान में 13:11.82 मिनट में दौड़ पूरी कर अविनाश साबले का राष्ट्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. पोर्टलैंड, अमेरिका में भी उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित किया था.
गांव में जश्न का माहौल
गुलवीर सिंह की इस कामयाबी से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी की लहर है. गांववालों का कहना है कि वे चाहते हैं कि गुलवीर आगे भी इसी तरह देश का नाम रोशन करते रहें और नई ऊंचाइयों को छूते रहें.