Last Updated:
Coolie vs War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर की ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर खेल बिगड़ने वाला है, क्योंकि अब इसका सामना रजनीकांत की मोस्ट अवेडेट फिल्म से होगा. मेकर्स ने ‘कुली’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है और यह मूवी अग…और पढ़ें
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान.
हाइलाइट्स
- रजनीकांत की ‘कुली’ की रिलीज डेट हुआ ऐलान.
- बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का ‘वॉर 2’ से मुकाबला होगा.
- ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर निगेटिव रोल में दिखेंगे.
नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसे लोकेश कनगराज बना रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने रजनीकांत की ‘कुली’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. एक्शन से भरपूर फिल्म अगस्त महीने में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से सामना होगा.
रजनीकांत की ‘कुली’ 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. उस दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ भी रिलीज हो रही है, जो यश राज फिल्म्स बैनर की मूवी है. यह साल 2025 का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा है. इससे पहले साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की एक्शन से भरपूर ‘सलार’ के बीच महामुकाबला हुआ था.