Last Updated:
X
सांपों का अड्डा
बलिया: एक छोटी सी गलती के कारण घर में सांपों का अड्डा बन सकता है. बिल्कुल सही सुना आपने कुछ ऐसे पेड़ पौधे या वनस्पतियां होती हैं जिन पर सांप खींचे चले जाते हैं. दरअसल, कांटेदार पेड़ पौधों पर सांप नहीं आते हैं, क्योंकि यह उनके लिए जानलेवा होता है. लेकिन बड़ी-बड़ी घासों के अलावा ऐसी कई तमाम चीजें हैं जिनको अगर घर के आस-पास से नहीं हटाया, तो संभवत: वहां सांप अपना घर बना लेते हैं और बाद में यह लापरवाही लोगों पर भारी पड़ती है. ज्यादातर सांप कीड़े-मकोड़े इत्यादि वाले जगह पर आकर्षित होते हैं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से की कैसे यह सांप आते हैं और कैसे इनको रोका जा सकता है…
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग के एचओडी प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि “सांपों की अलग विचित्र दुनिया है”. कुछ सांप शुष्क जलवायु के होते हैं तो कुछ आर्द्र जलवायु में रहना पसंद करते हैं. आर्द्र और शुष्क जलवायु के सांपों को सरपत, कांस टाइफा जैसे घांसों में छिपना पसंद होता है.
ऐसी जगहों पर जल्दी आते हैं सांप
ज्यादातर सांप उन जगहों पर रहते है, जहां पर जमीन बहुत गर्म न हो और बहुत ठंडा न हो. तीसरी बात हरी घांस में भी सांपों के छिपने की जगह होती है, क्योंकि वहां पर कीड़े-मकोड़े के आने की संभावना होती है, जिसे सांप अपना भोजन बना लेते हैं. सांपों का कोई खास जगह रहने का नही होता है. भोजन की तलाश में अनेक जगहों पर घूमते रहते है और कुछ ऐसी जगह होती है जहां पर अपना बसेरा अंडे देने के लिए बनाते हैं.
कांटेदार झाड़ियां से क्यों दूर भागते हैं सांप?
खासकर खंडहर जैसी जगह जहां लोगों का आवागमन कम होता है, वहां सांप रहते हैं. यह चांस की बात है कि वहां जब लोगों का आवागमन हो जाता है तो नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा, कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो कांटेदार या झाड़ियां से कांटेदार बन जाते हैं, तो ऐसे पौधों के आसपास सांपों का आवागमन कम होता है. सांप एक ऐसा जीव है कि यदि उनके शरीर पर कट या चीरा लग जाए तो उन पर धीरे-धीरे चीटियां लग जाती हैं और वह अपने आप मर जाता है.
अपने रंग की वनस्पतियों में रहते हैं सांप
ज्यादातर सांप ऐसी जगह ढूंढते हैं, जो उनके रंग से मिलता-जुलता हो. इनमें कुछ वनस्पतियां और पेड़-पौधे शामिल हैं. यही कारण है कि अधिकतर सांप पौधों के रंग के हिसाब से उसमें छिपे हुए पाए जाते हैं. कभी-कभी तो रंग एक होने के कारण पौधे में छिपे जल्द सांप पहचान में नहीं आते हैं.
सांपों का अड्डा
बलिया: एक छोटी सी गलती के कारण घर में सांपों का अड्डा बन सकता है. बिल्कुल सही सुना आपने कुछ ऐसे पेड़ पौधे या वनस्पतियां होती हैं जिन पर सांप खींचे चले जाते हैं. दरअसल, कांटेदार पेड़ पौधों पर सांप नहीं आते हैं, क्योंकि यह उनके लिए जानलेवा होता है. लेकिन बड़ी-बड़ी घासों के अलावा ऐसी कई तमाम चीजें हैं जिनको अगर घर के आस-पास से नहीं हटाया, तो संभवत: वहां सांप अपना घर बना लेते हैं और बाद में यह लापरवाही लोगों पर भारी पड़ती है. ज्यादातर सांप कीड़े-मकोड़े इत्यादि वाले जगह पर आकर्षित होते हैं, तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट से की कैसे यह सांप आते हैं और कैसे इनको रोका जा सकता है…
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग के एचओडी प्रो. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि “सांपों की अलग विचित्र दुनिया है”. कुछ सांप शुष्क जलवायु के होते हैं तो कुछ आर्द्र जलवायु में रहना पसंद करते हैं. आर्द्र और शुष्क जलवायु के सांपों को सरपत, कांस टाइफा जैसे घांसों में छिपना पसंद होता है.
ऐसी जगहों पर जल्दी आते हैं सांप
ज्यादातर सांप उन जगहों पर रहते है, जहां पर जमीन बहुत गर्म न हो और बहुत ठंडा न हो. तीसरी बात हरी घांस में भी सांपों के छिपने की जगह होती है, क्योंकि वहां पर कीड़े-मकोड़े के आने की संभावना होती है, जिसे सांप अपना भोजन बना लेते हैं. सांपों का कोई खास जगह रहने का नही होता है. भोजन की तलाश में अनेक जगहों पर घूमते रहते है और कुछ ऐसी जगह होती है जहां पर अपना बसेरा अंडे देने के लिए बनाते हैं.
कांटेदार झाड़ियां से क्यों दूर भागते हैं सांप?
खासकर खंडहर जैसी जगह जहां लोगों का आवागमन कम होता है, वहां सांप रहते हैं. यह चांस की बात है कि वहां जब लोगों का आवागमन हो जाता है तो नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा, कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो कांटेदार या झाड़ियां से कांटेदार बन जाते हैं, तो ऐसे पौधों के आसपास सांपों का आवागमन कम होता है. सांप एक ऐसा जीव है कि यदि उनके शरीर पर कट या चीरा लग जाए तो उन पर धीरे-धीरे चीटियां लग जाती हैं और वह अपने आप मर जाता है.
अपने रंग की वनस्पतियों में रहते हैं सांप
ज्यादातर सांप ऐसी जगह ढूंढते हैं, जो उनके रंग से मिलता-जुलता हो. इनमें कुछ वनस्पतियां और पेड़-पौधे शामिल हैं. यही कारण है कि अधिकतर सांप पौधों के रंग के हिसाब से उसमें छिपे हुए पाए जाते हैं. कभी-कभी तो रंग एक होने के कारण पौधे में छिपे जल्द सांप पहचान में नहीं आते हैं.