Last Updated:
बॉलीवुड में हर स्टार अपने अलग-अलग तरह-तरह के स्टाइल्स के लिए पॉपुलर रहे हैं. कई एक्टर्स के तो स्टाइल्स ही उनकी फिल्मों की हिट होने की गारंटी होते थे. सुपरस्टार्स अपने स्टाइल से ही सिनेमाघरों में तहलका मचाने में…और पढ़ें
एक्टर ने अपने करियर में कई हिट दी हैं.
हाइलाइट्स
- जितेंद्र के सफेद जूते उनकी फिल्मों की हिट की गारंटी थे.
- जितेंद्र ने फिल्म मेकर बनने का गलत फैसला लिया था.
- ‘दीदार-ए-यार’ फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.
नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में कई हीरो अपने हेयरस्टाइल तो कुछ अपने मफलर तो कोई किसी खास कलर के कपड़ों की वजह से चर्चा में रहा. कुछ के स्टाइल्स को अपनाने के बाद उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शनस मेकर्स को मालमाल कर देते थे. उन्हीं में से एक थे जितेंद्र जिनके जूते ही उनके लिए हिट की गारंटी बन गए थे.
बॉलीवुड में ‘जंपिंग जैक’ के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता जितेंद्र ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन कभी वह अपनी फिल्मों से इतिहास लिख दिया करते थे. साल 1971 में आई उनकी फिल्म ‘कारवां’ने तो कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. उनकी इस फिल्म के शोले को भी टक्कर दे दी थी. उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया जब उन्होंने फिल्म मेकर बनने का गलत फैसला लिया और ये फैसला उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला साबित हुआ था.
सुपरस्टार के स्टाइल आइकॉन जूते बनाते थे हिट
70 और 80 के दशक के बॉलीवुड और साउथ दोनों के सुपरस्टार रहे जितेंद्र ने अपने काम से तहलका मचा रखा था. साल 1967 की फिल्म फर्ज में जितेंद्र ने पहली बार सफेद जूते पहनकर इस टोटके का सबूत दिया था. कहा तो ये भी जाता है कि इससे पहले जितेंद्र को अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ रहा था और अगर काम मिल भी रहा था उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. लेकिन इस फिल्म के बाद साबित हुआ कि सफेद जूते उनके लिए लकी साबित हो रहे हैं. इसके बाद वो अपनी अमूमन सभी फिल्मों में सफेद शर्ट, ट्राउजर और सफेद जूते पहने नजर आते थे.
यूएसपी बन गए थे सफेद जूते
आप इसे इत्तेफाक कहे या उनकी किस्मत. लेकिन उनके लिए ये काफी लकी रहा ही कि वह जब ये जूते पहनते थे उनकी फिल्म हिट हो जाती थीं. यही उनकी यूएसपी बन गई थी. जितेंद्र का सफेद के साथ एक ऐसा कनेक्शन बैठा कि कुछ प्रोड्यूसर्स को यह अंधविश्वास लगने लगा कि अगर जीतेंद्र सफेद जूते पहनेंगे, तो फिल्म हिट हो जाएंगी. जितेंद्र ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में व्हाइट जूते पहने हैं.
भाई की वजह से लिया था गलत फैसाल
जितेंद्र एक्टिंग की शुरुआत से ही निर्देशक एच.एस. रवैल के बहुत बड़े फैन हैं. लेकिन एक्टर बनने के बाद जब उन्होंने एक्टिंग के बारे में सोचा तो ये उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर एक बैनर तिरूपति फिल्म्स शुरू किया था. इस बैनर की कुछ फिल्में हिट भी हुईं लेकिन बाद में उन्होंने एक फिल्म बनाने का फैसला किया.‘दीदार_ ए_यार.’इस फिल्म में जितेंद्र, ऋषि कपूर, रेखा अशोक कुमार अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म जब पहले दिन रिलीज हुई तो कोई इसे देखने ही नहीं आया. इन फिल्मों के लिए थिएटर दर्शकों के लिए तरसते रह गए थे. दीदार-ए-यार बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. जितेंद्र इन फिल्मों के लिए पानी की तरह पैसा बहाया और फिल्में फ्लॉप साबित हुई.