04
OnePlus 12 फिलहाल Amazon पर डिस्काउंट के बाद Rs 51,998 में लिस्टेड है. यानी मूल कीमत से Rs 13,000 की कटौती की गई है. ग्राहक ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके Rs 6,000 की बचत कर सकते हैं. पुराने डिवाइस पर Rs 22,800 तक का एक्सचेंज वैल्यू भी मिल सकता है, लेकिन यह आपके डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है.