रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर बंपर वैकेंसी निकालने की तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस बार कुल 9900 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिससे हजारों युवाओं को सुनहरा मौका मिलने वाला है.
रेलवे बोर्ड ने बताया है कि जल्द ही विस्तृत अधिसूचना (Detailed Notification) भी RRB की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी कर दी जाएगी. इस भर्ती से उन उम्मीदवारों को भी मौका मिलेगा जो 2024 की ALP भर्ती में किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके थे या CBT-1 में सफल नहीं हो पाए थे.
पात्रता
रेलवे की ओर से पूर्व निकाली गई ALP पोस्ट की पात्रता 10वीं पास + ITI या 10वीं + संबंधित ट्रेड में 3 वर्षीय डिप्लोमा थी. जबकि उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट) थी. इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि योग्यता पहले की तरह ही होगी. हालांकि रेलवे की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें:
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में नौकरी का मौका, NHSRCL में इन पदों पर निकली भर्ती
ऐसे होगा चयन
- फर्स्ट स्टेज CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट – 75 प्रश्न, 1 घंटा)
- सेकंड स्टेज CBT (दो भाग – A: 100 प्रश्न/90 मिनट, B: 75 प्रश्न/60 मिनट)
- कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- नेगेटिव मार्किंग: पहले व दूसरे चरण में 1/3 अंक की कटौती. एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
- सामान्य/OBC: 500 रुपये (CBT-1 में भाग लेने पर 400 वापस)
- SC/ST/महिला/दिव्यांग/ईबीसी: 250 रुपये (CBT-1 में भाग लेने पर पूरे 250 वापस)
जरूरी बात
रेलवे बोर्ड ने पहले ही अपने कैलेंडर में एलान किया था कि हर साल जनवरी-मार्च के बीच नई ALP भर्ती निकाली जाएगी. ऐसे में यह भर्ती बोर्ड की योजना के मुताबिक समय पर लाई गई है. युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें और ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
यह भी पढ़ें:
यहां कर सकेंगे अप्लाई
- www.rrbcdg.gov.in
- www.indianrailways.gov.in
ये हैं जरूरी डेट्स
- आवेदन शुरुआत की डेट: 10 अप्रैल 2025
- अंतिम डेट: 9 मई 2025
यह भी पढ़ें:
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI