Last Updated:
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड से हर कोई वाकिफ है. इस मामले के सामने आने के बाद इसी तरह के कई मामले सामने आए, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर उसे मारने की साजिश रचने के आरोप लगाए. मगर,…और पढ़ें
रील्स भेजकर पत्नी को डराया. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- महिला ने पति पर हत्या की धमकी का आरोप लगाया.
- पति ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक पति अपनी पत्नी से लगातार एक डिमांड कर रहा था. मगर, जब पत्नी मांग पूरी नहीं कर पाई तो पति ने ऐसी-ऐसी रील भेजना शुरू कर दिया, जिसे देखकर महिला कांप उठती. एक दिन वो थाने पहुंची और अधिकारी को सारी बात बताई. पूरा मामला जानकर अफसर भी सन्न रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला…
यह है मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड से हर कोई वाकिफ है. इस मामले के सामने आने के बाद इसी तरह के कई मामले सामने आए, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर उसे मारने की साजिश रचने के आरोप लगाए. मगर, अब एक बीबी अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए थाने पहुंची है. अलीगढ़ में कोतवाली नगर क्षेत्र की एक महिला का आरोप है कि उसका पति हत्या की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं पति नीले ड्रम और खौफनाक घटनाओं की वीडियो भेजकर लगातार उसे डरा धमका रहा है. कह रहा है कि उसका इससे भी भयानक अंजाम होगा.
2023 में हुई थी शादी
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक इलाके की महिला ने बताया कि 11 मार्च 2023 में उसकी शादी सिविल लाइन क्षेत्र के जाकिर नगर निवासी युवक से हुई थी. महिला इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती है. पति कोई काम नहीं करता है. फिर भी पति दहेज की मांग करने लगा. महिला का कहना है कि वलीमे के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करने लगा. सास भी उसे नहीं बचाती. यहां तक कि सास ने तो ये भी कह दिया कि घर-मकान बेचकर बेटे को छुड़ा लाऊंगी.
अश्लील वीडियो बनाई
महिला ने कहा कि मुस्कान ने जिस तरह हत्या की वैसी घटना मेरे साथ न हो. इसलिए शिकायत लेकर आई हूं. पति ने मेरी अश्लील वीडियो बना ली है, जिसे वायरल करने की धमकी देता है. मेरठ हत्याकांड में शामिल मुस्कान के अलावा जो भी जघन्य हत्याकांड होते हैं, उनकी वीडियो भेजता है.
शौहर कर रहा था बार-बार डिमांड, बेगम बोली- मैं कैसे…, फिर भी नहीं माना, कर डालीं हदें पार
उसने कहा कि पति वीडियो दिखाकर मुझसे कहता है कि इन्हें देखो और मजबूत बनो. मुस्कान का केस तो कुछ नहीं है. उसने तो ड्रम में मारा है. हम तुम्हें कहीं फेंक आएंगे. कह देंगे कि महिला गुस्से की तेज थी. खुद ही छोड़कर चली गई. पति अक्सर सोशल मीडिया पर रील देखता रहता है. वहां जो भी जघन्य हत्याकांड या दिल दहलाने वाली घटना दिखती है, उसे शेयर कर देता है. धमकी देता है कि उसका भी ऐसा भी हश्र करेगा.
कोतवाली नगर के प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा है. जांच की जा रही है.