Last Updated:
Ghaziabad Crime News- कार धुलाई करने वाले व्यक्ति को गाड़ी में रखा एक पिस्टल मिल गया. यह बात दोस्तों से शेयर की. दोस्तों ने दिल्ली में पार्टी मांगी. इसके लिए आरआरटीएस से दिल्ली जा रहा था, लेकिन रास्ते मे…और पढ़ें
गाजियाबाद. एक व्यक्ति कार धुलाई का काम करता था. कार धुल रहा था तो उसे पिस्टल रखी थी. धुलाई के समय निकालकर बाहर रख दी. बाद में मालिक कार लेकर चला गया और पिस्टल वहीं छोड़ गया. बाद में वापस लेने नहीं आया. मुफ्त में पिस्टल मिलने की खुशी में दोस्तों ने दिल्ली में पार्टी मांगी. इसके लिए आरआरटीएस से दिल्ली जा रहा था. लेकिन स्टेशन से हवालात पहुंच गया. पुलिस ने जेल भेज दिया.
रैपिड मेट्रो स्टेशन साउथ थाना क्षेत्र मोदीनगर के स्टेशन कन्ट्रोलर द्वारा डायल-112 पर सूचना दी कि विशेष सुरक्षा बल को चेकिंग के दौरान स्कैनिंग मशीन में एक व्यक्ति के बैग में अवैध वस्तु दिखाई दी है. इस सूचना पर थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति विशाल चौधरी निवासी निजामपुर थाना मोदीनगर गाजियाबाद के बैग की तलाशी ली गई. जिसमें एक अवैध तमंचा व तीन जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए. अभियुक्त को मौके पर अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में मोदीनगर पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया.
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि निवाड़ी रोड, मोदीनगर पर कार धुलाई का कार्य करता है. काफी समय पहले कोई अज्ञात व्यक्ति कार धुलाई के लिए आया था. धुलाई के समय पिस्टल को बाहर रखा था. बाद में यह पिस्टल व कारतूस को वहीं पर छोड़कर चला गया था. कई दिनों तक उसका इंतजार किया, कि जब उसे याद आएगा तो वापस ले जाएगा. जब काफी समय तक नहीं आया तो मैंने उठाकर रखा लिया था.
दोस्तों ने मांगी पार्टी
यह बात दोस्तों को बताई. मुफ्त में तमंचा मिलने पर दोस्तों ने दिल्ली में पार्टी मांगी. साथ ही पिस्टल साथ लेकर आने के लिए कहा, जिससे रील्स बनाई जा सकें. पार्टी देने के लिए आरआरटीएस से दिल्ली जा रहा था. तभी स्टेशन में वो पकड़ा गया.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 24, 2025, 17:10 IST