Last Updated:
Banda Latest News: उत्तर प्रदेश के बांदा में जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के किनारे झोपड़ी डालकर रहने वाली एक महिला को गिरफ्तर किया. महिला गंदे कपड़े पहनकर ट्रेन में यात्रा करती थी. यात्रियों को बातों मे…और पढ़ें
बांदा. यूपी के बांदा में ट्रेनों में सक्रिय चोर गैंग का जीआरपी पुलिस ने खुलासा किया है. जीआरपी ने अपनी लच्छेदार बातों से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से दोस्ती गांठकर कीमती सामान पार करने वाली राजस्थान की पूजा को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पूजा घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन धीमे होने पर उतरकर भाग जाती थी. पुलिस की नजर से बचने के लिए आरोपी पटरियों के किनारे डेरा डालकर रहते थे. अपना ठिकाना भी बदलते रहते थे.
जीआरपी थाना इंस्पेक्टर नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि अतर्रा की तरफ जाने वाली रेलवे लाइन के किनारे बने सिग्नल देने वाले केबिन अंदर राजस्थान कोटा के रामगंज मंडी थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी पूजा, राहुल और ललितपुर जनपद निवासी सूरज सिंह को गिरफ्तार किया गया. तीनों के कब्जे से एक लेडीज पर्स , दो सोने का हार, आधार कार्ड और तीन एंड्रायड फोन बरामद किए गए. आरोपी ट्रेनों में चोरी करते थे.
पत्नी ने बनाया खाना, फिर बोली – ‘ताकत बढ़ाने वाली दवा ले आइये’, खुशी-खुशी खरीद लाया पति, फिर जो हुआ…
ऐसे हुआ पूरा खुलासा
बांदा जिले के रहने वाले गजेंद्र सिंह 21 जनवरी को अपने परिवार के साथ झांसी एक्सप्रेस से महोबा का सफर तय कर रहे थे. ट्रेन में बीच रास्ते में उनका पर्स चोरी हो गया. पर्स में सोने के कीमती गहने और कई दस्तावेज थे, जो चोरी हो गए. पीड़ित गजेंद्र ने जीआरपी पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. पीड़ित ने जीआरपी को चोरों की खास पहचान बताई. उसने कहा कि हमारा पर्स चुराने वाले लोग गंदे कपड़े पहने हुए थे. बाल बिखरे-बिखरे हुए थे. इतना ही नहीं, उनके कपड़ों और शरीर से दुर्गंध आ रही थी.
चाची के घर जाता था भतीजा, आ गया टच में, पार की सारी हदें, फिर जो हुआ, सन्न रह गए परिजन
पुलिस ने इसी क्लू के आधार पर जांच शुरू की. पुलिस को रेलवे स्टेशन के आसपास बसे धुमन्तु परिवार के लोग शक हुआ. पुलिस ने छापा मारा. राजस्थान का एक गैंग सामने आई. पूजा नाम की महिला यात्रियों को बातों में उलझा लेती थी. इसी बीच उसके दो साथी बैग या पर्स पार कर देते थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया.
ब्यूटी पार्लर चलाती थी विधवा, सज-धजकर जाती थी पुजारी के कमरे में, फिर हुआ कुछ ऐसा, कांप गए परिजन
जीआरपी थाना बांदा इंस्पेक्टर नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने बताया, ‘ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 21 जनवरी को एक यात्री गजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस से महोबा जा रहे थे. उनका पर्स चोरी हो गया था. पीड़ित की बताई पहचान के आधार पर एक महिला और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन और मुकदमों का और खुलासा हुआ है. तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं. ये लोग आधार कार्ड बदल-बदलकर काम करते हैं. पूछताछ में सामने आया कि ये लोग चार दिन से ज्यादा नहीं रुकते थे. माल बेचकर अगले स्टेशन के लिए निकल लेते थे. चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा. पूछताछ में आरोपियों ने कोटा के दो दुकानदारों के नाम बताए हैं, जिन्हें कम दाम पर माल बेचते थे.’
Banda,Uttar Pradesh
January 24, 2025, 16:15 IST