Last Updated:
Rakesh Roshan Krrish 4: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने कंफर्म कर दिया है कि ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट तैयार है. वह बेटे ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म को बिग बजट में बनाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किय…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सुपरहीरो फिल्म में होगी एलियन की वापसी?
- तैयार हो चुकी है मोस्ट अवेटेड फिल्म की स्क्रिप्ट.
- डायरेक्टर ने मूवी को लेकर दिया बड़ा अपडेट.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फ्रेंचाइज की 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. तीनों फिल्मों का डायरेक्शन राकेश रोशन ने किया है. हाल ही में राकेश रोशन ने बताया कि वह जल्द ही ‘कृष 4’ का ऐलान करेंगे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म ‘कोई मिल गया’ का एलियन ‘जादू’ चौथे पार्ट में वापस आएगा कि नहीं.
मूवी टॉकीज से बातचीत के दौरान राकेश रोशन से ‘कृष 4’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘कृष 4 जल्द ही आएगी, यह श्योर है. असल में फिल्म बजट की समस्याओं में फंसी हुई है. यह एक बिग बजट की फिल्म होगी और इसे बड़े स्केल पर बनाने की जरूरत है. अगर हम बजट कम करने की कोशिश करेंगे, तो इसका कहानी पर असर पड़ेगा और मैं ऐसा नहीं करना चाहता हूं. मैं किसी भी चीज को लेकर समझौता नहीं करूंगा. मैं सही बजट और सही स्केल में फिल्म बनाना चाहता हूं और ऐसा होने पर ही हम इस पर काम शुरू करेंगे.’
क्या एलियन जादू की होगी वापसी?
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर स्क्रिप्ट और किरदारों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथे पार्ट में जादू का किरदार वापस आएगा. इन सभी अफवाहों पर बात करते हुए राकेश रोशन ने कहा, ‘नहीं, नहीं, मैं अभी कुछ भी रिवील नहीं करने वाला हूं, लेकिन हमारी स्क्रिप्ट तैयार है. मेरे पास आइडिया है और मैं इससे खुश हूं. किसी भी अफवाह पर विश्वास मत करिए. हम तैयार होते ही शुरू करेंगे.’
साल 2013 में रिलीज हुई थी कृष 3.
डायरेक्शन से रिटायरमेंट लेंगे राकेश रोशन
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही किसी फिल्म का डायरेक्शन करेंगे. तब अपने उन्होंने डायरेक्शन से रिटायरमेंट को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं आगे डायरेक्शन करूंगा.’
‘वॉर 2’ में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
बताते चलें कि ऋतिक रोशन इन दिनों YRF स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ में व्यस्त हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही एक्शन-थ्रिलर में कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी अहम किरदारों में होंगे. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है. मालूम हो कि इस साल ऋतिक ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे किए और उनकी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है.
January 25, 2025, 04:01 IST