Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Meerut UP Rojgar Mela: यूपी के मेरठ में 28 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में देश की 10 बड़ी कंपनियों में युवाओं को नौकरी करने का मौका मिलेगा. जहां 700 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए युवाओं…और पढ़ें
सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
- मेरठ में 28 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित होगा.
- 10 बड़ी कंपनियों में 700 पदों पर भर्ती होगी.
- रोजगार संगम पोर्टल पर आवेदन अनिवार्य है.
मेरठ: यूपी के मेरठ से संबंधित ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले जो भी युवा प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने की सोच रहे हैं, लेकिन अभी तक उनको कहीं भी जॉब नहीं मिल पाई है. ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा कचहरी परिसर स्थित कार्यालय में 28 जनवरी 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा प्रतिभाग करते हुए निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सकते हैं. यह जानकारी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए दी.
जानें रोजगार के लिए शैक्षिक योग्यता
सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि कार्यालय परिसर में लगने वाले रोजगार मेले में लगभग 10 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. जो युवाओं का 700 पदों पर इंटरव्यू लेंगे. इसमें हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परस्नातक, टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल सहित हर वर्ग के युवाओं को इस मेले में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. खास तौर पर अकाउंट से संबंधित पद भी यहां रिक्त हैं.
ऐसे में जो भी युवा निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करना चाहते हैं. वह सभी सुबह 10:00 बजे कार्यालय पर परिसर में उपस्थित होकर अपनी शैक्षिक की योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि के समक्ष इंटरव्यू दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगी. जिन युवाओं का इंटरव्यू में चयन हो जाएगा. उनको ऑन द स्पॉट ही जॉइनिंग लेटर भी उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इन बातों करके विशेष ध्यान
मेरठ रोजगार मेले में जो भी युवा प्रतिभाग करना चाहते हैं. वह सभी रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर लें. साथ ही जब रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए आएं तो अपने साथ 5 पासपोर्ट साइज फोटो, हाईस्कूल, इंटर या जो भी उनकी शैक्षिक योग्यता है. उनके प्रमाण पत्र की फोटोस्टेट प्रतिलिपि एवं ओरिजिनल आधार कार्ड एवं अन्य प्रकार की शैक्षिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहे.
यहां रोजगार मेले में अधिकारी ऑन द स्पॉट युवाओं को जॉइनिंग लेटर उपलब्ध कराया जाए. जहां नौकरी से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूर्ण हो जाए. बता दें कि इन नौकरियों के सापेक्ष न्यूनतम वेतन 10000 रुपए से लेकर अलग-अलग पदों के अनुसार 35000 रुपए तक का वेतन निजी क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही काउंसलिंग की प्रक्रिया भी इस दौरान की जाएगी.
Meerut,Uttar Pradesh
January 26, 2025, 10:44 IST