Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Sub Mission on Agricultural Mechanization Scheme: सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरणों पर बंपर सब्सिडी मिल रही है. इस योजना लाभ लेने के लिए किसानों को विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइ…और पढ़ें
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: अगर आप एक किसान हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की हो सकती है. तमाम कृषि यंत्रों पर अनुदान मिल रहा है. इस महत्वपूर्ण योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया भी बिल्कुल आसान है. इस योजना के तहत आप बड़े-बड़े कृषि यंत्र ले सकते हैं. इन यंत्रों की मदद से किसान कम समय में ज्यादा काम कर सकेंगे. यही नहीं अब इससे किसानों का उत्पादन भी बढ़ेगा.
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के अनुसार कृषि विभाग बलिया में पोटैटो डिगर, कल्टीवेटर, पावर चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, रोटावेटर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, किसान ड्रोन, फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिग सेन्टर एवं एनएफएसएम नेशनल मिशन आन एडिविल ऑयल और त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना के कृषि यंत्रों का आवेदन शुरू हो चुका है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
कृषि उप निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त यंत्रों पर अनुदान भी मिलेगा. आवेदन विभागीय पोर्टल – https://agridarshan. up.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं. आवेदन के बाद कृषि विभाग में अपना दस्तावेज जमा करें.
अनुदान संख्या पर आधारित होगी प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि योजना के साथ अनुदान संख्या भी मिलेगी, जिसके आधार पर अनुदान तय होगा. संख्या 11 में सभी जाति, श्रेणी, कृषक समूह, एफपीओ और अनुदान तो वहीं संख्या-03 में केवल अनुसूचित जाति के किसान, किसान समूह, एफपीओ और अनुदान एवं अंत में सख्या-81 के मुताबिक अनुसूचित जनजाति के कृषक, कृषक समूह, एफपीओ इत्यादि लाभ पाने के पात्र यानी योग्य होंगे. उक्त अनेकों कृषि यंत्रों की बुकिंग अपरान्ह 03 बजे से 04 फरवरी तक की जाएगी.
अन्य जानकारी प्राप्त करना भी आसान…
बुकिंग एवं लाभार्थी प्रक्रिया का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल https//agridarshan.up. goy.in पर पर कृषि यंत्र की बुकिग और अनुदान प्रक्रिया के महत्वपूर्ण नियम और जानकारियां दी गई हैं. किसान भाई बुकिग से पहले इसको जरूर देखें. अपने किसी भी समस्या समाधान के लिए बलिया के विकास भवन के बगल में स्थित कृषि विभाग में संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
Ballia,Ballia,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 09:20 IST