Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Bahraich: सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी के ब्लेजर लेना चाहते हैं तो इस बाजार आ सकते हैं. यहां ब्लेजर की बहुत सी वैरायटी है और दाम ऐसा कि आपकी पॉकेट पर भी बोझ नहीं पड़ेगा.
एक से बढ़कर एक ब्लेजर सस्ते दामों पर बहराइच इस मार्केट से करें खरीदारी!
बहराइच: जिले में पिछले तीन सालों से लुधियाना वूलेन मार्केट धूम मचा रही है, जो हर साल सर्दियों के मौसम में लुधियाना के स्पेशल ब्लेजर समेत अनेक विंटर कलेक्शन लेकर आती है. यहां आठ-दस हजार में मिलने वाले ब्लेजर मात्र 2 से ढाई हजार रुपये तक मिल जाते हैं, वो भी हर रंग और हर साइज में. इन दिनों 20% डिस्काउंट का खास ऑफर भी चल रहा है. आइए जानते हैं कहां लगी है यह मार्केट.
लुधियाना वुलेन मार्केट में ब्लेजर का खास कलेक्शन
मार्केट में अच्छी क्वालिटी के ब्लेजर खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ जाते हैं. अगर आप किसी शोरूम में जाते हैं, तो 8 से 10 हजार रुपये तक आराम से खर्च हो जाते हैं लेकिन अब आप यहां से वहीं ब्लेजर मात्र 2 से ढाई हजार रुपये में खरीद सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि यहां हर ब्लेजर के सात रंगों के साथ सभी साइज उपलब्ध हैं, जिसमें स्मॉल से लेकर XXXL तक शामिल हैं.
आखिर इतना सस्ता कैसे
दरअसल, ये ब्लेजर सीधे कपड़ा बनाने वाले कारखानों से लुधियाना वूलेन सेल मार्केट में आते हैं, जिससे इनकी कीमत में कमी आ जाती है. वहीं, शोरूम में ब्लेजर की कीमत दुकानदार अपनी मर्जी से बढ़ा देते हैं और अलग-अलग टैग लगाकर रेट में बदलाव कर दिया जाता है लेकिन यहां ऐसा नहीं है. यहां आपको ₹1500, ₹2000, ₹2200 फिक्स रेट पर ब्लेजर मिलते हैं और साथ में 20% डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
कब तक चलेगी सेल
अगर आप यहां से खरीदारी करना चाहते हैं, तो जल्दी करें क्योंकि यह सेल सिर्फ फरवरी तक ही चलेगी. इसके बाद आपको फिर अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि यह सेल सिर्फ सर्दियों में ही लगती है. एक साल के बाद दोबारा यहां से खरीदारी का मौका मिलता है.
मार्केट का पता
इस मार्केट में खरीदारी करना चाहते हैं, तो इसका पता हॉस्पिटल चौराहा, कुमार पिक्चर पैलेस के बगल में है. यहां से आप अपने लिए कई वैरायटी के ब्लेजर खरीद सकते हैं. साथ ही दाम भी ऐसा है कि कम पैसों में ज्यादा आइटम आराम से लिए जा सकते हैं.
Bahraich,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 07:42 IST