वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को पहला बड़ा तोहफा दिया है। ट्रंप ने अपने फैसले से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को खुश कर दिया है। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल को 2,000 पाउंड वजनी बम भेजने पर अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया है। इससे इजरायल को बमों की आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है। ट्रंप का यह फैसला हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकवादी संगठनों और दुनिया के अन्य आतंकी संगठनों के लिए बड़ा झटका होने के साथ बड़ा संदेश भी है।
बता दें कि जो बाइडेन ने बम की आपूर्ति पर रोक इसलिए लगाई थी ताकि गाजा में हमास के साथ इजराइल के युद्ध में मारे जाने वाले असैन्य लोगों की मौत के मामलों को कम किया जा सके। बाइडेन का कहना था कि इजरायल गाजा में निर्दोष लोगों को निशाना बना रहा है, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इसलिए बाइडेन ने कई बार नेतन्याहू पर कड़ा रुख अख्तियार किया था।
इजरायल-हमास के बीच चल रहा युद्ध विराम
फिलहाल इजरायल और हमास के बीच युद्ध एक कमजोर युद्धविराम के कारण फिलहाल रुका हुआ है। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल नेटवर्क’ पर शनिवार को एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ऐसी बहुत सी वस्तुएं अब भेजी जा रही हैं, जिनका इजराइल ने भुगतान कर दिया है लेकिन बाडइन द्वारा उनकी आपूर्ति नहीं की गई है।’’ ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की कि ट्रंप इस पोस्ट में भारी बमों की आपूर्ति की बात कर रहे हैं। (एपी)