Last Updated:
Gopalganj News: गोपालगंज के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एक बार फिर से जलवा दिखाया है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने जिले के नाम 10 मेडल किए हैं. इससे खेल प…और पढ़ें
ताइक्वांडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता
गोपालगंज:- जिले के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में एक बार फिर से जलवा दिखाया है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने जिले के नाम 10 मेडल किए हैं. इसके बाद से जिले के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित राजाजीपुरम इंदौर मिनी स्टेडियम में 7वीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इसमें गोपालगंज के एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी बिहार टीम की ओर से खेलने गए थे. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और 10 मेडल हासिल किए हैं.
प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
आपको बता दें, कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में निखिल सोनी, दिव्यांशु कुमार, महिमा कुमारी, युवराज कुमार, समंत तिवारी, अंकित राज, कुंदन कुमार सिंह, हिमांशु तिवारी, विशाल कुमार, अनुराग कुमार, पूनम कुमारी तथा अंकुश कुमार शामिल हैं. आपको ये भी बता दें, कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले ही दिन गोपालगंज के खिलाड़ियों ने सात मेडल जीत लिए थे. इसमें कुंदन कुमार, अंकित राज, दिव्यांशु कुमार, अंकुश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं समंत तिवारी तथा महिमा कुमारी ने सिल्वर मेडल, तो निखिल सोनी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
विजेता खिलाड़ियों को जिला एसोसिएशन ने किया सम्मानित
आपको बता दें, कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सभी विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ियों को गोपालगंज जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव कमल कुमार पटेल व अध्यक्ष प्रेम सागर यादव ने माला पहनाई, और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. साथ ही टीम कोच टीम मैनेजर दिलीप कुमार और सुमित शर्मा को भी सम्मानित किया. वहीं सचिव कमल कुमार पटेल ने इस दौरान कहा, कि वह जमाना गया जब खेलने कूदने से हमारे आपके घर वाले मना करते थे. अब इस जमाने में हम अब खेल में भी करियर बना सकते है.
कराटे के खिलाड़ी भी बड़ी संख्या में लाए थे मेडल
जिले के खिलाड़ियों को लगातार सफलताएं मिल रही हैं. तीन दिन पहले कराटे के खिलाड़ी भी पटना में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 23 मेडल जीतकर लाए थे. जिसके बाद से इन्हें गोपालगंज कराटे संघ की ओर से सम्मानित किया गया था.
Gopalganj,Bihar
January 24, 2025, 17:06 IST