Last Updated:
मौनी अमावस्या का व्रत हर साल माघ मास की अमावस्या तिथि के दिन रखा जाता है. इसलिए इसे माघी अमावस्या भी कहते हैं. बता दें इस साल 2025 में यह अमावस्या 29 जनवरी को पड़ रही है. इसी दिन महाकुंभ मेले में दूसरा अमृत स्नान…और पढ़ें
Kaal Sarp Dosh Upay on Mauni Amavasya 2025: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. इस दिन पितरों के लिए तर्पण सहित, स्नान-दान पुण्य भी किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि मौनी अमावस्या तिथि कालसर्प दोष की पूजा के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है.
दरअसल, कालसर्प दोष कुंडली के खतरनाक दोषों में से एक माना जाता है. क्योंकि जिस व्यक्ति की कुंडली में ये दोष रहता है उसे कार्यक्षेत्र से लेकर जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.कालसर्प दोष के चलते लोगों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, जो कि उनके मन में निराशा का भाव उत्पन्न करता है. ऐसे में व्यक्ति को कालसर्प दोष के निवारण हेतु पूजा करवाने की सलाह दी जाती है. पंडित रमाकांत मिश्रा बताते हैं कि कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए मौनी अमावस्या के दिन कुछ प्रभावी उपायों के बारे में, जो कि आपके लिए लाभप्रद रहेंगे.
नाग-नागिन की पूजा
अगर कालसर्प दोष से मुक्ति चाहते हैं तो मौनी अमावस्या के दिन चांदी के नाग-नागिन की पूजा करें और पूजा के बाद नाग-नागिन के इन स्वरुपों को सफेद फूलों के साथ किसी बहती नदी में प्रवाहित करें. इससे कालसर्प का प्रभाव कम होता है.
शिव पूजा
मौनी अमावस्या के दिन नदी में स्नान करने का महत्व है. ऐसे में कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए मौनी अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदीं में स्नान करें और भगवान शिव का विधिवत पूजन करें. पूजन के बाद शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करें. माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही आपको राहत मिलेगी.
महामृत्युंजय मंत्र का जाप और अभिषेक
मान्यताओं के अनुसार, घर में सुख-समृद्धि व आर्थिक उन्नति पाने के लिए मौनी अमावस्या के दिन 1008 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इसके साथ ही भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को लाभ मिलता है.
तुलसी की पूजा
माघ के महीने में तुलसी पूजन व विष्णु पूजा का विशेष महत्व होता है. ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाकर तुलसी की 108 परिक्रमा करें. इस उपाय से व्यक्ति को समस्त संकटों से मुक्ति मिलती है.
ईशान कोण में जलाएं दीपक
कालसर्प दोष से राहत के लिए मौनी अमावस्या के दिन घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में शाम के समय गाय के घी का दीपक लगाएं. लेकिन याद रखें कि इस दिन रुई की बत्ती ना लगाएं बल्कि लाल रंग के धागे की बत्ती बनाकर उसका इस्तेमाल करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और कालसर्प दोष से भी राहत मिलती है.
January 17, 2025, 15:36 IST