Last Updated:
Ballia News Today in Hindi: टीवी अभिनेता अमन बलिया के बेल्थरा रोड के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश जायसवाल के पौत्र और आशीष जायसवाल के बड़े बेटे थे.
बलिया के टीवी अभिनेता की मौत
बलिया: इस वक्त बलिया जनपद से एक बड़ी दु:खदाई खबर सामने आ रही है. इससे पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है. मुंबई में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बलिया के बेल्थरा रोड निवासी टीवी अभिनेता अमन जायसवाल की मौत हो गई. अमन फिल्मी दुनिया में उगते हुए सितारे थे, जो उगने से पहले डूब गए. अमन छोटे पर्दे यानि टीवी अभिनेता थे. 24 वर्षीय अमन को बाइक की सवारी पसंद थी.
टीवी कलाकार अमन जायसवाल मुंबई फिल्म सिटी से शूटिंग समाप्त करके बाइक से अपने कमरे पर जा रहे थे. इसी बीच कालरूपी ट्रेलर ने अमन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अमन की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
तीन धारावाहिकों में मुख्य किरदार निभा चुके थे अमन
टीवी अभिनेता अमन बलिया के बेल्थरा रोड के प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश जायसवाल के पौत्र और आशीष जायसवाल के बड़े बेटे थे. वह मुंबई में रहकर टीवी सीरियल्स में कामकर रहे थे. अब तक तीन सीरियल्स में मुख्य किरदार निभा चुके थे. दुर्घटना के समय वह किसी सीरियल की शू्टिंग के सिलसिले में फिल्म सिटी गए हुए थे.
बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां-बाप हो गये बेहोश
इस दु:खद खबर से अमन के माता-पिता की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेल्थरा रोड में युवा कलाकार की असामयिक मृत्यु से पूरे नगर में शोक की लहर है. जनवरी माह में यह बेल्थरा रोड के तीसरे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत है, जिससे स्थानीय लोग मर्माहत हैं.
परिवार के बड़े पुत्र थे अमन, तीन साल में ही बन थे टीवी अभिनेता
टीवी कलाकार अमन परिवार के बड़े बेटे थे. अमन का छोटा भाई 18 साल का है. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि महज तीन वर्ष पहले अमन मुंबई गए थे. इस तीन साल में तीन धारावाहिकों में मुख्य किरदार निभा चुके थे. 2023 में अमन को टीवी सीरियल ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से फेम मिला जिसमें वो लीड रोल में थे. उन्होंने आकाश का किरदार निभाया था. इस सीरियल को ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने प्रोड्यूस किया था.
Ballia,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 23:41 IST