Last Updated:
Pilibhit tiger reserve News : इन दिनों सोशल मीडिया पर यहां के कई फोटो, वीडियो रोज अपलोड हो रहे हैं.
पीलीभीत. इन दिनों पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में पर्यटकों की खूब चहलकदमी देखने को मिल रही है. मौसम में सर्दी से थोड़ी रियायत मिलते ही एक बार फिर बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं. इसी के साथ जंगल के अंदर से वन्यजीवों के रोचक वीडियो भी सामने आ रहे हैं. अमूमन यहां के बाघों की चहलकदमी देखने को मिलती है, लेकिन हाल ही में पीटीआर से गुजरने वाली एक नहर में ऊदविलाव के मस्ती करने का एक मस्त वीडियो सामने आया.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 730 वर्ग किलोमीटर में फैले इस जंगल में बाघ और तेंदुए समेत तमाम दुर्लभ वन्यजीव देखे जाते हैं. यहां की अनुकूल आबोहवा और पानी की पर्याप्त उपलब्धता के चलते पर्यटकों को अच्छी साइटिंग मिलती है. यही कारण है कि पीटीआर पर्यटकों के साथ ही साथ वाइल्ड लाइफ कंटेट क्रिएटर्स की पहली पसंद है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर पीटीआर से जुड़े कई फोटो और वीडियो रोज अपलोड हो रहे हैं. कुछ वीडियो हर किसी के मन को भाने वाले हैं. हाल ही में एक ऊदविलाव के नहर में मस्ती करने का वीडियो सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
इतना करना होगा खर्च
अगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने की सोच रहे हैं तो पहले कुछ बातें जान लें. पीलीभीत में डॉरमेट्री से लेकर लक्जरी रिजॉर्ट तक मौजूद हैं. अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो ये रेंज 500 रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक जाती है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर के लिए प्रति व्यक्ति लगभग एक हजार रुपये खर्च आता है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.
Pilibhit,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 23:40 IST