Last Updated:
आपको बताते चलें अयोध्या में तेजी के साथ मंदिर का निर्माण चल रहा है आने वाले 2 से 3 महीने में राम मंदिर के दूसरे तल पर राम दरबार की स्थापना होगी और तीसरे तल पर सोने से निर्मित श्री राम यंत्र की भी स्थापना…और पढ़ें
राम मंदिर
अयोध्या: विश्व के हिंदुओं के आराध्या का मंदिर भव्यता और दिव्यता के साथ तैयार हो रहा है. भगवान श्री राम के जन्म भूमि पर बने भव्य महल के द्वितीय तल पर जहां भगवान राम लला अपने दरबार के साथ दर्शन देंगे, तो तीसरे तल पर भारत की अनेक भाषाओं में राम पर लिखे गए ग्रंथ और स्वर्ण मंडित श्री राम यंत्र की स्थापना होगी. साल 2025 के अंत तक राम भक्त, प्रभु राम के साथ-साथ राम दरबार का भी दर्शन कर सकेंगे.
राम मंदिर के दूसरे तल पर होगी राम दरबार की स्थापना
आपको बताते चलें कि अयोध्या में तेजी के साथ मंदिर का निर्माण चल रहा है और आने वाले 2 से 3 महीने में राम मंदिर के दूसरे तल पर राम दरबार की स्थापना होगी. इसी के साथ तीसरे तल पर सोने से निर्मित श्री राम यंत्र की भी स्थापना की जाएगी. इस बात की जानकारी अयोध्या पहुंचे ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने दी है. राम मंदिर के दूसरे तल पर प्रभु राम के साथ पवन पुत्र हनुमान, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता भी विराजमान होंगी. इसके साथ ही, ठीक उसके ऊपर पर श्री राम यंत्र की स्थापना किया जा रहा है. राम भक्त प्रभु राम के साथ-साथ अब जल्द ही श्री राम यंत्र के भी दर्शन कर सकेंगे.
सोने से निर्मित श्री राम यंत्र की भी स्थापना की जाएगी
राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया कि रामलला के मंदिर के द्वितीय तल पर भगवान राम लला अपने दरबार के साथ विराजमान होंगे यानी की राम दरबार की स्थापना होगी. तो वहीं तीसरे तल पर भगवान राम के भारत में प्रचलित अनेक भाषाओं के ग्रन्थों को स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही कांची काम कोटी शंकराचार्य पीठ द्वारा राम लला को समर्पित स्वर्ण मण्डित श्री राम यंत्र की स्थापना होगी.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 14:57 IST