नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, सियासी माहौर भी गरमाता जा रहा है। बीजेपी ने आज पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया और कई वादे किए। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के संकल्प पत्र को आम आदमी पार्टी के किए गए काम और वादों की नकल बताया।