Last Updated:
Saif Ali Khan Latest News: सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के बाद हमलावर हेडफोन खरीदता हुआ स्पॉट हुआ था. आज 18 जनवरी को छत्तीसगढ़ से एक और संदिग्ध गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने उसे ट्रेन में पकड़ा. दूसरी ओर, एक्टर की सेहत पहले से…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ पर हमला करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार.
- करीना के बयान से मामले में नया मोड़.
- सैफ की हालत में सुधार, जल्द होंगे डिस्चार्ज.
नई दिल्ली: सैफ अली खान अटैक मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि एक्टर पर हमला करने के बाद संदिग्ध ने दादर स्थित एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदा था. पुलिस शुक्रवार को इस दुकान पर पहुंची थी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला था. एक्टर पर हमले के दो दिन बाद एक और संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है. उसे छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया.
एक्ट्रेस अब इस मामले में करीना कपूर ने पुलिस में बयान दर्ज करा दिया है. उन्होंने अपने बयान में बताया कि वह हमले के वक्त काफी घबरा गई थीं. सैफ अली खान के बचाव की वजह से हमलावर जहांगीर (जेह) तक नहीं पहुंच पाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि आरोपी ने कुछ भी चुराया नहीं था, लेकिन इस दौरान उसका व्यवहार काफी आक्रामक रहा था.
सैफ अली खान की हालत अब ठीक है. उनकी हालत में आए सुधार को देखते हुए उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है. एक्टर पर हमला मामले में एक शख्स को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी. इस मामले की जांच के लिए 20 टीमें गठित की गई हैं. पुलिस का कहना है कि हमला करने से पहले आरोपी ने एक्टर के घर की रेकी की थी.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रैक कर रही पुलिस
हमलावर एक्टर के घर के आउटलेट से वाकिफ था. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं, जिसमें हमलावर लकड़ी की छड़ी और हेक्सा ब्लेड लेकर भागता हुआ नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा देखा जा सकता है. पुलिस फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है. सुर्खियों में सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा का बयान भी है.
ऑटो ड्राइवर बना हीरो
ऑटो ड्राइवर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि वारदात वाली रात करीब 3 बजे जब वह एक्टर के घर के सामने से गुजर रहे थे, तभी एक महिला उनके सामने आई और यू-टर्न लेने के लिए कहने लगी. ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने कहा, ‘एक्टर का सफेद कुर्ता खून से लथपथ था. अस्पताल जाने तक मुझे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान हैं. अस्पताल पहुंचकर जब उन्होंने बोला कि स्टाफ को बुलाओ, मैं सैफ अली खान हूं, तब मैं जान पाया. उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मुझे 5-6 मिनट लगे थे.’
January 18, 2025, 16:54 IST