Last Updated:
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. यह हमला तब हुआ, जब वह बांद्रा वाले घर अपने घर में सोए थे. गुरुवार तड़के चोर उनके घर में घुस आए थे, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस का कहना है कि…और पढ़ें
Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. सैफ अली खान के ऊपर यह हमला तब हुआ, जब उनके बांद्रा वाले घर में चोरी हो रही थी. बताया गया कि गुरुवार तड़के चोर उनके घर में घुस आए थे. जब अभिनेता ने चोरी का विरोध किया तो चोर ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया. इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए. अभी उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है. फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं.
दरअसल, सैफ अली खान पर हमले की घटना करीब सुबह 4 बजे की है. वह अपने बांद्रा वाले घर में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रहे थे. तभी उनके घर में चोर घुस आया. सैफ अली खान को जैसे ही भनकर लगी वह चोर से भिड़ गए. इसके बाद चोर और सैफ के बीच हाथापाई हुई. इसमें चोर ने सैफ पर चाकू से कई बार वार किया. इसमें सैफ का हाथ घायल हो गया. इसके बाद चोर मौके से भाग गया. सैफ अली खान को तड़के मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल से जानकारी आई है कि वह खतरे से बाहर हैं. वहीं, पुलिस अब चोर की तलाश में जुट चुकी है.
कैसे घायल हुए सैफ
लोकमत की रिपोर्ट की मानें तो सैफ अली खान और चोर के बीच हाथापाई हुई है. इस हाथापाई में अभिनेता को कई जगह चाकू लगा है. इसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उनकी हालत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं. इस घटना से फैंस और फिल्मी हस्तियां सैफ के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं.
सैफ अली खान पर हमले की खास बातें:
- सैफ पर सुबह 4 बजे हमला.
- बांद्रा वाले घर में घुसा था चोर.
- नौकरानी ने सबसे पहले चोर को देखा.
- शोर सुनने के बाद सैफ आए.
- चोर ने सैफ को देखते ही उन पर अटैक कर दिया.
- पुलिस का कहना है कि एक ही चोर था.
पुलिस ने क्या कहा?
फिलहाल, सैफ अली खान के घर पर अभी पुलिस मौजूद है. घटना कैसे हुई, चोर कैसे अंदर घुसा, इन सभी बातों की जांच हो रही है. पुलिस की मानें तो महज एक चोर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान के नौकरानी ने चोर को पकड़ने की कोशिश की. तभी सैफ भी आ धमके और उनकी भिड़ंत चोर से हो गई. सैफ अपने घर के नौकरानी को बचाने के दौरान घायल हो गए. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.
सैफ के घर में चोर घुसने पर उठने वाले सवाल
- सैफ का घर हाईसिक्योरिटी वाला है. फिर चोर कैसे घर में घुसा?
- क्या कोई घर का ही आदमी था चोर?
- घर में घुसने वाला चोर कौन?
- सैफ की सुरक्षा में चूक कैसे हुई?
- क्या वाकई सैफ के घर में घुसना इतना आसान है?
- जब चोर घर में खुसा तो सिक्योरिटी वाले कहां थे?
Mumbai,Maharashtra
January 16, 2025, 08:13 IST