Last Updated:
Ghaziabad News: पत्नी तब हैरान रह गई जब उसके पति ने कहा कि उसे भी साड़ी पहननी है. बात इतनी बिगड़ी की दोनों अलग हो गए. डॉक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह.
एक आदमी को हुई अचानक औरत बनने की इक्षा, आख़िर क्यों जानते है एक्सपर्ट से..
Ghaziabad News: गाजियाबाद में हुई एक घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. मैकेनिकल इंजीनियर से शादी कर महिला हंसी-खुशी वैवाहिक जीवन बीता रही थी. लेकिन शादी के 8 साल बाद एक दिन उसके पति ने कहा कि वो भी उसकी तरह साड़ी पहनेगा और मेकअप करेगा. पत्नी ने सोचा कि हसबैंड मजा कर रहे हैं. लेकिन पति ने कहा कि उन्हें सचमुच साड़ी पहननी है.
महिला ने अपने पति को समझाने के प्रयास किए. लेकिन उसका पति मानने को तैयार नहीं हुआ. उसने महिला बनने के लिए अपना इलाज भी कराना शुरू कर दिया. अब महिला के पति ने अपना नाम भी बदल लिया है. परेशान होकर महिला ने उसे तलाक के लिए राजी किया. दोनों ने सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली है.
धीरे-धीरे बदलता गया पति का व्यवहार
राजनगर एक्सटेंशन निवासी युवती की शादी मई 2013 में बहुराष्ट्रीय कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर युवक के साथ हुई थी. शादी के वर्ष 2017 में एक बेटा भी हुआ. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच महिला के पति को कंपनी के काम से वर्ष 2021 में बेंगुलरू जाना हुआ. वापस आने के बाद उसका व्यवहार बदला हुआ था. उसने शुरुआत पत्नी की तरह कपड़े पहनने से की. उसके बाद महिला की तरह ही बात करना और व्यवहार करना शुरू कर दिया.
दोनों ने लिया तलाक
दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है. इंजीनियर ने अपनी पत्नी को 18 लाख रुपये भी दे दिए हैं. महिला के पति ने अपनी पोस्टिंग भी बेंगलुरु में करा ली है. महिला ने गुजारे के लिए निजी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी है. दोनों वर्ष 2021 से ही अलग रह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – Farrukhabad News: ईमानदारी हो तो ऐसी! हाइवे पर मिला गहनों से भरा बैग, तो 2 लड़कों ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत लेगी कहानी
आधार कार्ड में नाम भी बदलवाया..
महिला के पति ने अपना नाम भी बदल लिया है और आधार कार्ड में भी अपना लिंग परिवर्तित करा लिया है. डॉक्टरों से उसका इलाज चल रहा है. जल्द ही उसकी सर्जरी भी होने वाली है.
डॉ. ब्रजपाल त्यागी कहते हैं, ‘इसके पीछे का कारण है पुरुषों में महिलाओं के हॉर्मोन का हावी हो जाना. इसके बाद पुरुषों का भी महिलाओं की तरह रहने का मन करता है.’ डॉक्टर ने इसके अलावा और क्या कहा वो आप आर्टिकल में लगे वीडियो में देख सकते हैं.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 11:22 IST