Last Updated:
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अभी अस्पताल में भर्ती हैं. उनके शरीर पर अटैकर ने चाकू से 6 वार किए. गुरुवार तड़के बांद्रा वाले घर में चोर ने सैफ अली खान पर हमला किया.
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हमले से सनसनी है. चोरी करने आए अटैकर ने गुरुवार तड़के सैफ अली खान पर हमला कर दिया. चोर के इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए. अभी सैफ अली खान की लीलावती अस्पताल में सर्जरी हो रही है. अब तक अटैकर की पहचान नहीं हुई है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. अब सवाल है कि आखिर अटैकर हाई सिक्योरिटी वाले सैफ के घर में कैसे घुसा. आखिर सैफ के बांद्रा वाले घर में वह कहां छिपा था. इसे लेकर अब खुलासा हो गया है.
जी हां, सैफ अली खान को चाकू मारकर अस्पताल पहुंचाने वाला अटैकर उनके सबसे छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में छिपा था. सूत्रों का कहना है कि अटैकर रात भर वहां छिपा था. जहांगीर की केयर टेकर कामवाली ने ही अटैकर को सबसे पहले देखा था. जैसे ही कामवाली ने अटैकर को जहांगीर के कमरे में देखा, उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद घर के अन्य सदस्य जाग गए. सैफ अली खान दौड़े-दौड़े आए और अटैकर से हाथापाई करने लगे. इसी हाथापाई में अटैकर ने उन पर चाकू के 6 वार कर दिए.
फिलहाल, सैफ अली खान वह खतरे से बाहर हैं. सैफ की पत्नी करीना कपूर खान, बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम भी अस्पताल में मौजूद हैं. पुलिस ने कहा कि सैफ अली खान के घर में चोर चोरी करने के इरादे से घुसा था. वह अकेला ही था. उसने ही सैफ अली खान पर चाकू से छह वार किया है. सैफ के हाथ, गर्दन और पीठ पर चोट के निशान हैं. यह वारदात करीब रात 2 बजे के आसपास की है.
सैफ पर हेल्थ अपडेट क्या है
लीलावती अस्पताल बयान जारी कर बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर छह बार हमला हुआ. इनमें से दो जख्म गहरे हैं जो पीठ पर हैं. लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ को छह बार चाकू घोंपा गया है, जिनमें से दो जख्म गहरे हैं. यह रीढ़ के पास है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेटोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.
कैसे घायल हुए सैफ
सूत्रों का कहना है कि सैफ अली खान ने अपने परिवार की रक्षा के लिए बिना हथियार के चोर से लड़ाई की. यह घटना आधी रात दो बजे की है. उन्होंने अटैकर को कड़ी टक्कर दी और परिवार को नुकसान पहुंचने से बचाया. हालांकि, इस प्रक्रिया में वह घायल हो गए. सैफ निहत्थे थे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चोरी के इरादे से घुसे चोर ने सैफ पर चाकू से हमला किया.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घर के आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. सैफ की पत्नी करीना कपूर खान और उनके बच्चे तैमूर और जेह यानी जहांगीर सुरक्षित हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ हो रही है. पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है.
Mumbai,Maharashtra
January 16, 2025, 11:30 IST