Last Updated:
UP School Closed Due To Cold Wave : गौरतलब है कि यूपी के स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. बुधवार को ही स्कूल खोले गए थे लेकिन अब फिर सर्दी को देखते हुए छात्रों की दो दिन और छुट्टी किए…और पढ़ें
चंदौली : यूपी में बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. बेसिक शिक्षा निदेशक ने 16 और 17 जनवरी को सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त 8 वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. ये छुट्टियां सिफ़ सरकारी स्कूलों के लिए हैं. निजी स्कूलों को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है जिससे अभिभावक और स्कूल प्रबंधन असमंजस में. शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले सभी विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक सभी छात्र-छात्राओं के लिए 17 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
दरअसल, इस आदेश में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षा मित्र और अनुदेशक तथा अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय तथा अन्य प्रशासकीय कार्यों को करेंगे, ताकि विद्यालय की व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके.
आदेश का कड़ाई के साथ होगा पालन
वहीं, प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी इस आदेश का समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी और शीतलहर को देखते हुए बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसलिए इस आदेश का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाए.
17 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
बता दें कि इसी पत्र के क्रम में चंदौली जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में चलने वाले सभी विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए शीतकालीन अवकाश को 17 जनवरी तक बढ़ाने का निर्देश दिया है और कहा है कि 16 और 17 जनवरी तक सभी विद्यालय बंद रहेंगे.
Chandauli,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 12:41 IST