Last Updated:
एक महिला हैं रीतू सर्राफ जो क्लासिकल डांस को प्रोत्साहित कर रही है और इसका प्रशिक्षण भी देती हैं. हाल ही में उन्होंने महराजगंज जिले में सिसवा बाजार में 10 दोनों का कार्यशाला आयोजित किया था.
रीतू सर्राफ, क्लासिकल डांसर और ट्रेनर
महराजगंज: वर्तमान समय में युवाओं और बच्चों को वेस्टर्न डांस काफी आकर्षित करते हैं, जिसकी वजह से हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत क्लासिकल डांस को उतना महत्व नहीं मिल पाता जितना मिलना चाहिए. इन सब के बावजूद बहुत से बेहतरीन कलाकार ऐसे हैं जो क्लासिकल डांस को और भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करते हैं. ऐसी ही एक महिला हैं रीतू सर्राफ, जिन्होंने भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय नृत्य को समाज के हर कोने-कोने तक पहुंचाने का बेड़ा उठाया है. रीतू सर्राफ अपनी शास्त्रीय नृत्य से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया है और अपनी कला को अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया भी है. उन्होंने बहुत से प्लेटफार्म पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है और सुर्खियां भी बटोरी हैं.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से किया पढ़ाई
रीतू सर्राफ ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने क्लासिकल डांस के प्रशिक्षण के लिए कई प्रशिक्षकों का सहारा लिया. इसके साथ ही उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से शास्त्रीय नृत्य कथक में मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की डिग्री भी हासिल की. वह बताती हैं कि बेसिक जानकारी के साथ आप परफॉर्म तो कर सकते हैं, लेकिन उस चीज का प्रशिक्षण नहीं दे सकते हैं. किसी भी चीज के प्रशिक्षण के लिए उसकी बारीकियों के साथ-साथ पूरी जानकारी से रूबरू होना बहुत ही जरूरी होता है. रीतू सर्राफ गोरखपुर में अपनी एक डांस एकेडमी का संचालन करती हैं, जहां वह युवाओं और बच्चों को क्लासिकल डांस के लिए ट्रेन करती हैं.
क्लासिकल डांस के प्रोत्साहन के लिए करेंगी काम
हाल ही में वह महराजगंज जिले के सिसवा बाजार में स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में एक कथक कार्यशाला के दौरान यहां आई थीं. उन्होंने इस कार्यशाला के दौरान यहां के बच्चों को कथक डांस के बेसिक्स को बताया और उन्हें शास्त्रीय नृत्य कथक के लिए प्रोत्साहित भी किया. इसके साथ ही उन्होंने बीते 1 जनवरी को हुए सिसवा महोत्सव में भी परफॉर्म किया जिससे उन्हें काफी सहना मिली. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं भारतीय शास्त्रीय नृत्य को प्रोत्साहन मिले और इसके लिए हर युवा और बच्चे प्रेरित हो. इसके साथ ही वह इसके प्रोत्साहन के लिए हर संभव प्रयास भी करती रहेंगी.
Mahrajganj,Azamgarh,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 14:46 IST