Last Updated:
Birth Date 7 Numerology: अंक ज्योतिष के मुताबिक 7 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. इन लोगों को किस्मत का धनी माना जाता है. ये लोग अपने कर्मों पर विश्वास रखते हैं और मेहनत से सफलता हासिल करते हैं. ये लोग स्वतंत्र…और पढ़ें
Date of Birth 7 Numerology : क्या आपका जन्म किसी भी महीने की 7 तारीख को हुआ है… तो आप भाग्यशाली है आपको ज्यादातर चीज़ें जन्म से ही हासिल हो जाती है. नंबर 7 का स्वामी ग्रह केतु होता है. इन लोगों में अपार शक्ति होती है ये सामने वाले के मन की बातें भी कई बार आसानी से जान लेते हैं. ज्यादातर इन लोगों को अकेला रहना पसंद होता है लेकिन ये लोग जब किसी के प्यार में पड़ते हैं तो इनके जीवन में कई बड़े बदलाव आते हैं. इनका स्वभाव मिलनसार होता है. ये सब लोगों की चिंता करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता कि लोग इनके मन की बात नहीं पड़ पाते जिस वजह से ये परेशान रहते हैं.
7 तारीख को जन्मे लोगों का स्वभाव : तार्किक और आत्मनिरीक्षण इनके स्वभाव का सबसे अहम हिस्सा होता है. ये बातों को जब तक गहरायी से नहीं समझ जाते ये उसके बारे में तब तक छानबीन करते रहते हैं. तेज-तर्रार ये लोग जहां भी जाते हैं लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहते हैं. ये जिससे चाहें तालमेल बिठा सकते हैं लेकिन इनके साथ तालमेल बिठाना लोगों के लिए कठिन होता है. जब तक ये ना चाहें लोग इनके करीब नहीं आ सकते.
कैसा होता है 7 तारीख को जन्मे लोगों का करियर : करियर की बात करें तो इन्हें विदेश जाना बहुत पसंद है. इनकी सोच हमेशा ऐसी नौकरी या ऐसे बिज़नेस की होती है जो विदेश से जुड़ा हो. इन्हें अपने घर से दूर रहना इतना मुश्किल नहीं लगता. ये जहां भी काम करते हैं जल्द ही वहां के बॉस बन जाते हैं इन्हें किसी के अधीन होकर काम करना बिल्कुल पसंद नहीं है. भाग्य इनका साथ हमेशा ही देता है इसलिए इन्हें जीवन में छोटी सी उम्र में वो उपलब्धियां हासिल हो जाती हैं जिनकी कल्पना करने में लोगों की उम्र निकल जाती है.
कैसा होता है 7 तारीख को जन्मे लोगों का वैवाहिक जीवन : स्वतंत्रता पसंद ये लोग हालांकि आसानी से शादी के बंधन में नहीं बंधते. ज्यादातर लोग या तो बहुत देर से शादी करते हैं या फिर शादी ही नहीं करते या फिर लिवइन में रहना इन्हें ज्यादा पसंद होता है. लव लाइफ के मामले में भी ये कम भाग्यशाली नहीं होते. बस ये किसी पर आसानी से विश्वास नहीं करते और किसी ऐसे व्यक्ति को अपने जीवन में नहीं आने देते जिसके आने से इनका आज़ादी में कोई फर्क पड़े. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि ये अपने जीवनसाथी का साथ नहीं निभाते. ये लॉयल पार्टनर होता हैं. ये ऐसे लोग होते हैं जो अपने पार्टनर के जीवन में इमोशनली हर कमी को दूर करते हैं.
7 तारीख को जन्म लेने वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली : अंक शास्त्र के अनुसार, 7 तारीख को जन्म लेने वाली लड़कियां बहुत किस्मत वाली होती हैं. ये दूसरों पर निर्भर रहना पसंद नहीं करतीं. इसके लिए ये अपने अंदर मेहनत और मौलिकता जैसे गुण विकसित कर लेती हैं. इसके बल पर ये खूब पैसा कमाती हैं. यह देखा गया है कि इस मूलांक की लड़कियां जिस घर में पैदा होती हैं या जिस घर में जाती हैं, वहां समृद्धि के द्वार खोल देती हैं.
पढ़ाई में होती हैं ब्रिलिएंट : अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक की लड़कियां बचपन से दिमाग से तेज और पढ़ाकू होती हैं. ये नए-नए ट्रिक ईजाद करने के लिए जानने जाती हैं. याद देखा गया है कि ये अक्सर एग्जाम में टॉप करती हैं. इनकी पढ़ाई इन्हें हमेशा अच्छे पदों पर जॉब दिलाती हैं, जहां ये प्रतिष्ठा और धन दोनों कमाती हैं.
दिखावा नहीं करती ये लड़कियां : इतना ही नहीं इस तारीख को जन्मी लड़कियां दिल की बहुत साफ होती हैं. यही वजह है कि इस मूलांक की लड़कियां दिखावा नहीं करती हैं. ये जिससे प्रेम करती हैं या जिसे चाहती हैं उसका साथ पूरे दिल से निभाती हैं.
January 16, 2025, 14:06 IST