Last Updated:
Amnesty Scheme Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों के लिए एक ऐसी स्कीम लाई है जो बिजली विभाग के OTS स्कीम की तरह है. इसमें सरकार की तरफ से….
title=बकायादारों को कम जुर्माने के साथ भुगतान करने का मौका मिलता है.
/>
बकायादारों को कम जुर्माने के साथ भुगतान करने का मौका मिलता है.
मथुरा: केंद्र और राज्य सरकार व्यापारियों की आवश्यकता और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर उनके लिए नई-नई स्कीम चलाती हैं. इन योजनाओं का लाभ भी उन व्यापारियों को मिलता है, जो व्यापारी व्यापार करते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐसी योजना शुरू की है जो व्यापारियों को फायदा पहुंचा रही है. आईए जानते हैं क्या योजना है और व्यापारियों को इसका क्या लाभ मिलता है.
एमनेस्टी योजना से मिलती है ये छूट
उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों के लिए समय-समय पर योजनाएं लाती है. उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना है, जो व्यापारियों को लाभ देने के लिए है. जिन व्यापारियों का जीएसटी विभाग में रजिस्ट्रेशन है, वह व्यापारी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की मथुरा इकाई में तैनात यूनिट 4 की डिप्टी कमिश्नर अल्पना वर्मा से जब इस योजना के बारे में लोकल 18 की टीम ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि यह योजना व्यापारियों के लिए बेहद ही खास और महत्वपूर्ण है. इस योजना का लाभ व्यापारियों को विभाग के द्वारा दिया जा रहा है.
डिप्टी कमिश्नर अल्पना वर्मा ने यह भी बताया कि व्यापारियों को एक सुनहरा अवसर विभाग और सरकार ने दिया है, ताकि समय पर व्यापारी अपना भुगतान कर सकें. राज्य कर विभाग की एमनेस्टी योजना कर बकायादारों को ब्याज़ और जुर्माने से छूट देती है. इस योजना के तहत, कर बकायादारों को बकाया राशि जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
करदाताओं को जीएसटी पोर्टल पर करना होगा लॉग इन
इस योजना के तहत, बकायादारों को कम जुर्माने के साथ भुगतान करने का मौका मिलता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए करदाताओं को जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन करना होता है. इस योजना के तहत, लंबित रिटर्न को पूरा करके दाखिल करना होता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यायिक प्रक्रिया में लंबित प्रकरणों में वाद वापस लेना होता है. इस योजना के तहत जमा कराई गई राशि वापस नहीं की जा सकती.
Mathura,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 20:48 IST