नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट वाले घर में गुरुवार तड़के करीब 4 बजे चोरी की बड़ी घटना हुई. चोरी के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला भी किया गया. पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कहा जा रहा है कि शाम तक एक्टर को छुट्टी मिल सकती है. हालांकि अभी तक अस्पताल का तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है. फिलहाल एक्टर के घर में काम करने वाले तीन नौकरों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का मानना है कि वो एक्टर के घर के बारे में जानता था इसलिए आराम से घर पहुंच गया.