Last Updated:
Milkipur Upchunav: मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने हनुमान जी और शिव जी का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बाहरी बताया क्योंकि वह रुदौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
हाइलाइट्स
- सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
- अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी को “बाहरी” बताया क्योंकि वह रुदौली से हैं
- अखिलेश यादव समेत सपा के 40 स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करेंगे
अयोध्या. अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन से पहले, अजीत प्रसाद और उनके पिता अवधेश प्रसाद ने सहादातगंज हनुमानगढ़ी और गुप्तार घाट के पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने शिवलिंग पर अभिषेक भी किया. इसके बाद, पिता-पुत्र कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने पांच प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया.
इस मौके पर अजीत प्रसाद ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है और समाजवादी पार्टी ही चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई घर और बाहर वालों की है, क्योंकि भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान रुदौली विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को ही विधायक बनाएगी. उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह अयोध्या की जनता ने उन्हें सांसद बनाया, उसी तरह मिल्कीपुर की जनता उनके बेटे अजीत प्रसाद को विधायक बनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मिल्कीपुर से 2027 के चुनाव का संदेश जाएगा और 2027 में सपा की सरकार बनेगी.
मिल्कीपुर में पस्सी बनाम पासी की लड़ाई
समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए फैजाबाद के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. दूसरी ओर, भाजपा ने मिल्कीपुर में नए चेहरे चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है. दोनों प्रत्याशी पासी समाज से आते हैं, जिससे मिल्कीपुर में भाजपा और सपा के बीच पासी बनाम पासी की लड़ाई भी देखने को मिलेगी. इसके साथ ही, आजाद समाज पार्टी के चंद्र शेखर रावण ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है. सपा से टिकट न मिलने के बाद बगावत करते हुए सूरज चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आजाद समाज पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है.
अजीत प्रसाद के लिए अखिलेश यादव भी करेंगे प्रचार
जानकार के मुताबिक सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए अखिलेश यादव समेत 40 स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करेंगे. इसके लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की जा रही है. कहा जा रहा है कि 20 जनवरी को चाचा राजपाल यादव के शांति हवन के बाद अखिलेश यादव मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार करते दिख सकते हैं. अखिलेश के अलावा डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, इंद्रजीत सरोज समेत तमाम दिग्गज नेता मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रचार करते नजर आ सकते हैं.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 16, 2025, 08:39 IST