बलिया. हर छात्र अपने प्रिय विषय का चयन करने के बाद उसकी तैयारी का टिप्स खोजता है, ताकि सही और सारगर्भित पढ़ाई कर सके. अगर आपको मिट्टी की खूश्बू भाती है और उसकी गुणवत्ता पता करने में दिलचस्पी है तो आपके लिए ये करियर बेस्ट रहेगा. ऐसे छात्र जो मृदा विज्ञान (सॉइल साइंस) में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये टिप्स बड़े काम के हो सकते हैं. ये टिप्स न केवल उनके सपने को साकार करने में मदद करेंग, बल्कि साइंस की इस शाखा का चर्चित नाम बना सकते हैं.
लोकल 18 ने इस बारे में बात की बलिया जनपद के टीडी कॉलेज में मृदा विज्ञान और कृषि रसायन विभाग के HOD प्रोफेसर अशोक कुमार से.
प्रो. अशोक यहां वैज्ञानिक के तौर पर पदस्थ हैं. उनका सबसे प्रिय विषय मृदा विज्ञान था. प्रो. अशोक कहते हैं कि मृदा विज्ञान की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को ध्यान से पढ़ने के साथ-साथ GK (जनरस नॉलेज) पर भी फोकस करना होता है.
ये किताबें हीरा-मोती
प्रो. अशोक के अनुसार, मृदा विज्ञान के छात्रों के लिए कुछ किताबें बहुत महत्त्वपूर्ण हैं. जैसे टेक्स्ट बुक ऑफ सॉइल साइंस, लेखक विश्वास और मुखर्जी. द नेचर एंड प्रॉपर्टीज ऑफ सॉइल (लेखक Nyle C. Brady) और एनालिटिकल केमेस्ट्री. इसके अलावा छात्र एसके पाल की बुक भी देख सकते हैं. प्रो. अशोक कहते हैं कि मृदा विज्ञान में करियर का अर्थ है गवर्नमेंट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर दोनों में जॉब. यहां तक की इसमें अपना खुद का रोजगार भी खड़ा किया जा सकता है.
चैप्टर को ऐसे पढ़ें
प्रो. अशोक कहते हैं कि मृदा विज्ञान के कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र ठीक से तैयारी करें. तरीके से नोट्स बनाएं और पढ़े. ध्यान दें कि हर किताब के पीछे सारांश रहता है. उसमें छोटे-छोटे टॉपिक्स की परिभाषा होती है, उसे ध्यान से पढ़ें. क्वेश्चन कैसे-कैसे बन सकते हैं, इस हिसाब से चैप्टर पढ़ें.
Tags: Ballia news, Career Tips, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 20:36 IST