पटना: देशभर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने खास अंदाज में अपने पति लालू प्रसाद यादव को बधाई दी हैं। राबड़ी देवी ने लालू यादव को फूल भेंट करते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, ‘हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब’
गवर्नर ने राबड़ी और लालू से उनके आवास पर की मुलाकात
खबर ये भी है कि बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। राज्यपाल के राबड़ी आवास जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राजभवन में गवर्नर से जाकर मुलाकात की थी।
गवर्नर के साथ राबड़ी और लालू यादव