DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार के स्कूल में शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी.
DSSSB के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 432 रिक्तियों को भरा जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों पर काम करने की इच्छुक हैं, वे 14 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
डीएसएसएसबी के जरिए भरे जाने वाले पद
824/24: 91 पद
825/24: 31 पद
826/24: 5 पद
827/24: 7 पद
828/24: 13 पद
829/24: 82 पद
830/24: 37 पद
831/24: 61 पद
832/24: 22 पद
833/24: 78 पद
834/24: 5 पद
डीएसएसएसबी में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
डीएसएसएसबी भर्ती 2025 के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
डीएसएसएसबी में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपये है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PwBD (पर्सन विद डिसएबिलिटी) और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दिया गया है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान केवल SBI ई-पे के माध्यम से करना होगा. अन्य भुगतान विधियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों के आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा, साथ ही किया गया भुगतान भी जब्त कर लिया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
DSSSB Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
DSSSB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
डीएसएसएसबी ऐसे मिलेगी नौकरी
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए चयन प्रक्रिया में एक स्तरीय परीक्षा, यानी टियर-I परीक्षा शामिल है. इस परीक्षा में कुल 300 प्रश्न होंगे, जिनका कुल अंक 300 होगा. परीक्षा की अवधि 3 घंटे निर्धारित की गई है. परीक्षा द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होगी, हालांकि भाषा पेपर केवल संबंधित भाषा में होगा. नेगेटिव मार्किंग लागू होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
GATE 2025 एडमिट कार्ड gate2025.iitr.ac.in पर कल, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड
शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर विभाग की तैयारी शुरू, जानें क्या-क्या होगा आधार
Tags: Central Govt Jobs, Delhi Govt, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 20:11 IST