Grah Pravesh Vastu Tips: हर व्यक्ति चाहता है कि वह उसका अपना घर बनाए और अपने परिवार के साथ वहां सुख-शांति से रहे. मानव को जीवन जीने के लिए जो मूल चीजें उसे चाहिए उसमें मकान भी शामिल है. वही ज्योतिषशास्त्र कहता है कि जब भी आप अपना घर खरीदें व उसमें प्रवेश करें उससे पहले पूजा-पाठ जरुर करवाएं.
हिंदू धर्म में माना गया है कि गृह प्रवेश हमेशा शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. इसके साथ ही आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन और पौष माह में गृह प्रवेश करना शुभ नहीं माना जाता है. वहीं ज्योतिषाचार्य व पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार, गृह प्रवेश में शुभ मुहूर्तों के अलावा भी कई ऐसे कार्य हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए. तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो नियम व कार्य जिनका गृह प्रवेश से पहले व बाद में ध्यान रखना चाहिए.
नए घर में प्रवेश करते समय रखें इन बातों का ध्यान
– जब भी नए घर में प्रवेश करने जाएं तो सबसे पहले यह जान लें कि गृह प्रवेश का समय शुभ महीना, तिथि और दिन अच्छा है कि नहीं.
– प्रथन पूज्य गणपति जी की स्थापना नए घर में प्रवेश करते वक्त जरुर स्थापित करें. इसके साथ ही वास्तु पूजा भी करवाना चाहिए.
– घर में प्रवेश करते समय हमेशा दाहिना पैर( सीधा पैर) पहले अंदर रखना चाहिए.
– घर की महिला को जल से भरा एक कलश लेकर पूरे घर में घूमना चाहिए. इसके साथ ही घर में हर स्थान पर फूल जरुर लगाना चाहिए.
– घर में प्रवेश वाले दिन घर में दूध जरुर उबालना चाहिए, ऐसा करना बड़ा ही शुभ माना गया है.
– मान्यता है कि रात में घर की पूजा के बाद सभी सदस्यों को वहीं पर सोना चाहिए. इसे अलावा यह भी माना जाता है कि घर में प्रवेश कर जाने के बाद 40 दिन तक उसे खाली नहीं छोड़ना चाहिए. घर में कम से कम एक सदस्य को 40 दिनों तक रुकना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Pushkar Mela: साल 2025 में कब से शुरू होगा पुष्कर मेला? सरोवर में महास्नान करने का क्या है महत्व, जानें सही तिथि
यह भी पढ़ें- चट मंगनी-पट ब्याह होगा..! बस इस चमत्कारी फूल से करें ये 4 सरल उपाय, दूर हो जाएंगी विवाह में आ रही रुकावटें
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 19:55 IST