रत्नेश कुमार सिंह. बलिया. बलिया जनपद के बांसडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथवली सेंट्रल बैंक में बैंक मैनेजर की पत्नी ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. पत्नी ने बेवफा पति बैंक मैनेजर पर शादी करके छोड़ देने का आरोप लगाया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लेकर आई. पत्नी अंजलि ने आरोप लगाते हुए कहा कि अलीगढ़ में उसकी मुलाकात बैंक मैंनेजर प्रदीप माजावर से हुई थी. 10 साल से रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी करके छोड़ दिया है.
वहीं बैंक मैनेजर प्रदीप माजावर ने बताया कि यह सब ब्लैकमेल किया जा रहा है जबकि कोर्ट ने शादी को शून्य मान लिया है. हमारे पक्ष में आदेश आ गया है. अलीगढ़ में पोस्टिंग के दौरान यह महिला मिली थी. उसी दौरान पहचान हुई. उसके बाद 25 लाख रुपये की डिमांड करने लगी. पैसा नहीं देने पर जबरदस्ती शादी भी कराया गया. आज फिर हमें फंसाने की नीयत से कैथवली बैंक में आकर हंगामा किया गया है जबकि पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
अंजलि का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अंजलि ने कहा, ‘मैं बैंक मैनेजर की पत्नी हूं. मेरे पति मुझे अकेला छोड़कर चले गए हैं. अब मैं कहां जाऊं. मेरे लिए यह क्षेत्र नया है. मेरे साथ कुछ भी हो सकता है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा.’
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 23:58 IST