नई दिल्ली. बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद मुनमुन चक्रवर्ती अब हिंदी फिल्मों की तरफ रुख कर चुकी हैं. उन्होंने शुरूआत फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ से की है. इसमें वह एक आइटम सॉन्ग कर रही हैं, जो फिल्म का अहम हिस्सा है. इन दिनों फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही है. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मुनमुन चक्रवर्ती एक अच्छी फैशन डिजाइनर और इन्फ्लूएंसर भी हैं.
मुनमुन चक्रवर्ती को फैशन डिजाइनर, मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्हें बैंकॉक में मन्नारा चोपड़ा द्वारा इंडिया इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जा चुका है. साथ वह ही लीजेंड दादा साहब फाल्के पुरस्कार, बॉलीवुड लीजेंड पुरस्कार, राष्ट्रीय रत्न सम्मान, बॉलीवुड आइकॉनिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो उन्हें सिंगर कुमार सानू और पद्मश्री उदित नारायण जैसे दिग्गजों के हाथों मिला है.
मुनमुन चक्रवर्ती के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इस साल मुनमुन वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म भी आने वाली हैं. इसके अलावा वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. मुनमुन भले ही कोलकाता की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी परवरिश और शिक्षा मुंबई में हुई है.
‘बिजली का लट्टू’ फिल्म की स्टारकास्ट
बताते चलें कि ‘बिजली का लट्टू’ फिल्म का निर्माण केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और व्हिम म्यूजिक प्राइवेट लि. के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता केशव महेश्वरी है और सह निर्माता कृष्णा राठी है. इस फिल्म में राजीव वर्मा, राजेश राय, संजय पांडे, अंबिका वाणी, संदीप यादव, रितु माहेश्वरी, योगेश तिवारी, द्वारिका दहिया, अनन्या राठी, पुष्पा पंथ, बंटी शर्मा, अंकित अग्रवाल और शिवम यादव जैसे सितारे नजर आएंगे.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 20:38 IST