नई दिल्ली. 17 जनवरी को बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म रिलीज होने जा रही है जिसको लेकर पिछले साल से ही विवाद छिड़ा हुआ है. शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही इस फिल्म की रिलीज डेट दो बार टल चुकी है. पिछले साल सितंबर में रिलीज होने वाली कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ अब आखिरकार 17 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस ने पॉलिटिकल फिल्म बनाने से तौबा कर लिया है.
News18 शोशा से बात करते हुए कंगना रनौत ने बताया कि ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के रास्ते में आई मुश्किलों से वो इतनी निराश हो गई हैं कि उन्होंने आगे कभी भी पॉलिटिकल फिल्म न बनाने का फैसला कर लिया है. इस फिल्म के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कंगना कहती हैं, ‘मैं अब कभी भी पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाउंगी. मैं बहुत ज्यादा प्रोत्साहित नहीं हूं’.
अनुपम खेर की तारीफों के बांधे पुल
वो आगे बताती हैं कि फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर होने के नाते वो किसी के पास अपनी शिकायतें लेकर भी नहीं जा सकते थीं. वो बताती हैं, ‘पॉलिटिकल फिल्में बनाना काफी मुश्किल है. मुझे अब समझ आ रहा कि कई लोग ऐसी फिल्में क्यों नहीं बनाते हैं, खासकर किसी असल घटना पर आधारित फिल्म’. इसके साथ ही बॉलीवुड की क्वीन ने पॉलिटिकल फिल्में करने के लिए अनुपम खेर की तारीफ की. उन्होंने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनीस्टर’ को अनुपम खेर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया. कंगना ने फिल्म में मनमोहन सिंह के रोल में अनुपम खेर के अभिनय की जमकर तारीफ की.
इमरजेंसी के सेट पर बेबस थीं कंगना
इमरजेंसी के बारे में आगे बात करते हुए वो कहती हैं कि शूटिंग के दौरान आई लाख मुश्किलों के बाद भी उन्होंने सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया. वो बताती हैं, ‘मैंने इस सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोया. अगर आप निर्माता हैं, तो आप किस पर गुस्सा करेंगे? एक निर्देशक के रूप में, आप निर्माता से लड़ सकते हैं, लेकिन अगर आप ही दोनों भूमिकाएं निभा रहे हैं, तो आप किससे लड़ेंगे? मैं जोर-जोर से चिल्लाना चाहती थी कि मुझे और पैसे चाहिए, मैं खुश नहीं हूं, लेकिन मैं किसके पास जाकर रोती? किससे क्या ही कहती? मैं लाचार और बेबस थी’.
परिवार पर निकाला गुस्सा
कंगना रनौत के मुताबिक वो सेट पर अपना गुस्सा नहीं निकाल सकती थीं और इसका खामियाजा उनके परिवार को उठाना पड़ा था. वो अपनी सारी चिढ़चिढ़ाहट अपने घरवालों पर निकाल देती थी. वो कई-कई दिनों तक अपने परिवार से बात नहीं करती थीं. कंगना रनौत और अनुपम खेर कहते हैं कि लोगों के बीच धारणा है कि इमरजेंसी कांग्रेस विरोधी फिल्म होगी तो ये सरकार इसे तुरंत पास कर देगी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे काम नहीं होता है.
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 12:13 IST