Super Seeder Machine: जिले में एक ऐसा कृषि यंत्र आया है, जिससे कई किसान अपने कामों को आसानी से कर सकते हैं. इस कृषि यंत्र को सुपर सीडर के नाम से जाना जाता है. इस यंत्र से आप गेहूं की बुवाई, समेत कई फसलों की बुवाई कर सकते हैं. इससे किसानों को बुवाई करने में काफी आसानी भी होती है. पहले किसानों को हाथ से बुवाई करनी पड़ती थी.
हाथों से बुवाई अच्छी नहीं होती थी, लेकिन सुपर सीडर से बुवाई करने से पैदावार भी अच्छा होती है. कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.
सुपर सीडर कैसे काम करता है?
सुपर सीडर को चलाने के लिए कम से कम 50 से 60 हॉर्स पावर का ट्रैक्टर होना चाहिए. सुपर सीडर के साथ रोटावेटर भी रहता है, जिससे किसान कई काम आसानी से निपटा सकते हैं. सुपर सीडर से किसान भाई को काफी फायदा होता है. क्योंकि सुपर सीडर से बुवाई अच्छी होती है और पैदावार भी अच्छी होती है. ऐसे में अगर किसान अपनी फसलों की पैदावार बढ़ाना चाहते हैं तो सुपर सीडर की मदद ले सकते हैं.
मिलेंगे फायदे ही फायदे
किसान अचल मिश्रा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि सुपर सीडर किसानों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण यंत्र है. अगर आप गेहूं की बुवाई करना चाहते हैं तो धान की कटाई के बाद खेत की जुताई भी न करें. सुपर सीडर मशीन से गेहूं की बुवाई कर दें पैदावार भी अधिक होगी और किसान अच्छा मुनाफा भी कमा सकेंगे.
इसे भी पढ़ें – खेती की हर परेशानी दूर हो जाएगी…करना होगा बस 1 जुगाड़, मेहनत भी लगेगी कम-पैदावार होगी ज्यादा
पहले किसान गेहूं की बुवाई हाथों से करते थे. गेहूं बुवाई करते समय बीज की मात्रा भी अधिक लगती थी. परंतु अब सुपर सीडर मशीन से गेहूं की बुवाई करने से बीज की मात्रा भी कम लगती है और एक साथ खाद व बीज जमीन में पहुंच जाते हैं.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 12:07 IST