मुंबई. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 1441 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और कई ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी है. अब, रिलीज के एक महीने बाद, ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फिल्म के एक्सेटेंडेट कट के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड वर्जन’ की घोषणा की है.
‘पुष्पा 2’ के फैंस को एक और गिफ्ट मिलने वाला है. मेकर्स ने अनाउंस किया है कि 11 जनवरी से सिनेमाघरों में फिल्म के साथ 20 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज जोड़ा जाएगा. जी हां, 11 जनवरी से सिनेमाघरों में ‘पुष्पा’ की फायर 20 मिनट और जलेगी! मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए इसका अनाउंस किया है.
मेकर्स ने 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज दिखाने का अनाउंस किया.
11 जनवरी से दिखेगी ‘पुष्पा 2’ की एक्स्ट्रा फुटेज
माइथरी मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “हैशटैग ‘पुष्पा 2 द रूल’ रीलोडेड वर्जन 20 मिनट के एक्स्ट्रा फुटेज के साथ 11 जनवरी से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.. वाइल्ड फायर अब एक्स्ट्रा जलेगी.” फैंस इस अनाउंसमेंट से काफी एक्साइटेड नजर आए. एक यूजर ने कमेंट में लिखा,”2000 करोड़ रुपए लोड हो रहे हैं.” दूसरे ने लिखा,”यही तो हम चाहते थे, अब पुष्पा 2 को बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ कमाने से कोई नहीं रोक सकता.”
‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन की रिकॉर्डतोड़ कमाई
‘पुष्पा 2: द रूल’ अपनी रिलीज़ के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. सुकुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपना दबदबा बनाए रखा है. चौथे हफ़्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है.रविवार को, मेकर्स ने अनाउंस किया किया फिल्म के हिंदी वर्जन भारत में 800 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया. यह किसी तेलुगु फिल्म के लिए एक बड़ी अचीवमेंट्स हैं.
Tags: Allu Arjun
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 24:01 IST