लखनऊः उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर सियासी पारा हाई है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड भू-माफिया की तरह काम कर रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए सभी राजस्व अभिलेखों की जांच कराई जा रही है, अवैध रूप से कब्जाई गई वक्फ की एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे. एक टीवी कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव समेत कांग्रेस पर भी निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि हमारे पास 5000 साल का इतिहास संभल में 10वां कल्कि अवतार के रूप में है.
एक टीवी चैनल रिपब्लिक के दिए इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देव और दानव, सुर और असुर, ये हमेशा से इस धरती पर रहे हैं. जोड़ने वाले लोग, ये मानव परंपरा में हैं. तोड़ने वाले लोग ये दानव परंपरा के लोग हैं. उनके अनुयायी हैं. दानवों ने हमेशा तोड़ा है और वे हमेशा यही बात करते हैं. जो लोग डिस्कवरी ऑफ इंडिया से भारत को देखना चाहते हैं, जिनका नजरिया वहां हैं वो भारत को नहीं समझ पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः शॉल ओढ़कर DM ऑफिस में बैठा था युवक, पानी की बोतल निकालते ही सिपाही ने तानी बंदूक, बोला- साहब मैं तो…
सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से ऊंची और समुद्र से गहरी है. इसकी मजहब से तुलना करना ठीक नहीं है. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश को राम मंदिर जाने का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने संविधान की सबसे ज्यादा अवहेलना की है. जो राम मंदिर के दर्शन के लिए नहीं जाएगा, वो कर्मों की सजा भुगतेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अयोध्या संग अनैतिक व्यवहार किया. अखिलेश को योगी ने विरासत और विकास का विरोधी बताया.
सीएम योगी ने कहा कि हमारे पास 5000 साल का इतिहास संभल में दसवां कल्कि अवतार के रूप में है. इस मुद्दे पर समाज को खड़ा होना चाहिए. संभल का इस्लामीकरण किया गया. संभल में 209 हिंदुओं की हत्याएं हुईं. एक भी हत्या के मामले में पिछली सरकारों की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे लोग शांति का पैगाम लेकर घूम रहे हैं.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Lucknow news, UP news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 22:42 IST