Exams 2025: नए साल के आरंभ में अब कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं, बस कुछ समय बाद हम सभी साल 2025 में प्रवेश कर जाएंगे और इस वर्ष का अंत हो जाएगा। अगले साल 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स, जेईई मेन, जेईई एडवांस समेत कई और परीक्षाएं आयोजित होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं साल 2025 में कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। अगर आप इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आइए इस खबर के माध्यम से हम आपको इस जानकारी से भिज्ञ कराते हैं। नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से आप बड़ी परीक्षाओं के बारे में पढ़ सकते हैं।
परीक्षाएं
- Board Exams: सबसे पहले आपको बता दें कि अगले साल 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। CBSE बोर्ड, समेत देश के राज्यों के स्टेट बोर्ड, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेंगे। CBSE बोर्ड समेत कई राज्यों के स्टेट बोर्ड्स की तरफ से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है।
- JEE Main: साल 2025 के पहले माह यानी जनवरी में जेईई मेन की परीक्षा आयोजित होनी है। जिन छात्रों को इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाना है और जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है वे सभी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
- JEE Advanced: जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन मई 2025 की 18 तारीख को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया
- UGC NET: साल 2025 के पहले माह जनवरी के पहले सप्ताह में ही यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन निर्धारित है।
- NEET UG 2025: मेडिकल क्षेत्र में अपने करियर को आगे बढ़ाने और डॉक्टर बनने की हसरत रखने वाले अधिकतर उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं। नीट यूजी का आयोजन अगले साल होना है। 2025 में होने वाली इस परीक्षा के लिए सिलेबस को आधिकारिक पर जारी किया जा चुका है।
- CUET UG : 12वीं के बाद देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है।
- CUET PG: ग्रेजुशन पूरी करने के बाद जो उम्मीदवार देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से पोस्ट ग्रेजुएशन करने की इच्छा रखते हैं वे सभी इस परीक्षा में शामिल होते हैं।
ये भी पढ़ें- School Holiday Calendar: साल 2025 में कब-कब रहेंगे बच्चों के लिए स्कूल बंद? यहां देखें पूरी लिस्ट