Last Updated:
Makar Sankranti 2025 : आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि भगवान सूर्य के उत्तरायण होने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. आज रामलला को खिचड़ी का भोग लगाया गया. उन्हें खिचड़ी के साथ घी, दही, अचार, पापड़ और तिल से बने व्यंजन विधि…और पढ़ें
अयोध्या : प्रतिष्ठा द्वादशी के बाद रामनगरी अयोध्या में मकर संक्रांति की अलग ही चमक-दमक है. अयोध्या के मंदिरों में भगवान को खिचड़ी का भोग लगाया गया तो वहीं राम जन्मभूमि परिसर में खास तौर पर भगवान राम को मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने खिचड़ी का भोग चढ़ाया. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम के बाद इस बार मकर संक्रांति पर्व खास स्थान रखता है. आज मकर संक्रांति के मौके पर अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयु में स्नान करके दान कर रहे हैं और इसके बाद मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि भगवान सूर्य के उत्तरायण होने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. आज रामलला को खिचड़ी का भोग लगाया गया. उन्हें खिचड़ी के साथ घी, दही, अचार, पापड़ और तिल से बने व्यंजन विधि विधान के साथ चढ़ाए गए. इसके बाद यह प्रसाद राम भक्तों में अर्पित किया जा रहा है.
1 लाख लोगों को बांटा जाएगा प्रसाद
राम मंदिर के परिसर में भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित करने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को खिचड़ी और हलवा का प्रसाद दिया जा रहा है. बालभोग में रामलला को हलुआ का भोग लगा था जिसे प्रसाद के तौर पर बांटा जा रहा है. वहीं की वजह से आज खिचड़ी का भोग श्रद्धालुओं वितरित किया जा रहा है. यह खिचड़ी लगभग 1 लाख लोगों के लिए तैयार की गई और देर रात तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलेगा.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 14:56 IST