Last Updated:
Jaideep Ahlawat Career: बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने बताया कि आलिया भट्ट की ‘राजी’ के बाद उन्हें काम नहीं मिल रहा था. जबकि फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. वहीं, ‘पाताल लोक’ सीरीज में काम करने के बाद उन्हें पुलिस वाले के…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आलिया भट्ट की ‘राजी’ के बाद नहीं मिल रहा था काम
- बॉलीवुड एक्टर ने सुनाई आपबीती.
- ऑफर होने लगे थे 1 ही तरह के रोल.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत अपनी अपकमिंग सीरीज ‘पाताल लोक 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दिनों वह सीरीज के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इस बीच जयदीप अहलावत ने अपने करियर में उतार-चढ़ाव को लेकर बात की. हाल ही में उन्होंने बताया कि अब उन्हें जिस तरह का काम मिल रहा है. उससे बहुत खुश हैं. इसके अलावा जयदीप ने खुलासा किया कि आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ (2018) में शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल रहा था.
The Hollywood Reporter India को दिए इंटरव्यू में जयदीप ने उस वक्त को याद किया जब उन्हें ‘राजी’ के बाद काम नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा, ‘एक समय आता है, जब आपको कुछ करना होता है और आपको एक अच्छा रोल मिलता है. लोग उसे पसंद करते हैं, लेकिन फिर भी आपके पास काम नहीं होता. राजी के बाद मेरे पास काम नहीं था और आप सोचते हैं कि क्या गलत हो गया? हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. हर कोई उस रोल के बारे में बात कर रहा है.’