नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह मैसेज का आसान जरिया बन चुका है. अब आप न सिर्फ मैसेज भेज सकते हैं बल्कि इसके जरिए पैसे भी भेज सकते हैं. दरअसल, वाट्सऐप को भारत में बड़ी राहत मिली है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी (NPCI) ने वाट्सऐप के लिए यूपीआई यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
एनपीसीआई के इस फैसले के साथ अब वाट्सऐप भारत में अपने पूरे यूजर बेस को यूपीआई सर्विसेज प्रदान कर सकता है. आसान भाषा में समझें तो अब सभी वाट्सऐप यूजर्स उसके यूपीआई सर्विस WhatsApp Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 17:11 IST