लखनऊ: सर्दियों के मौसम में ठंड के कपड़े लेना किसी आफत से कम नहीं है. कपड़े महंगे कम आते हैं और क्वालिटी भी बहुत मुश्किल से अच्छी मिलती है. इस वजह से बहुत से लोग सर्दी में चाहकर भी खुलकर खरीदारी नहीं कर पाते. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं यूपी में चल रही सेल की जानकारी. यहां आपको सर्दियों के दौरान सस्ते में शानदार कपड़े मिल जाएंगे.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित दयाल पैराडाइज होटल में लगी है ठंड के कपड़ों की बंपर सेल. दयाल पैराडाइज होटल सी एम एस चौराहे से हुसड़िया चौराहे की तरफ जाने वाली रोड पर दयाल चौराहे पर स्थित है. दयाल पैराडाइज में लगी सेल में कपड़े बहुत ही सस्ते दाम पर मिल रहे हैं.
यहां सस्ते में खरीदें कपड़े
इस सेल में शानदार जैकेट्स 400 रुपये में मिल रही हैं. इन जैकेट्स के दाम मार्केट में आपको चार गुना भरने पड़ेंगे. यही नहीं ठंड से जुड़े सभी कपड़े यहां सस्ते दाम पर आपको मिल जाएंगे. यहां पर मिल रहे बड़े लोगों के कपड़ों के अलावा यहां पर सस्ते दाम पर ही छोटे बच्चों के कपड़े, टॉवल, कंबल, कालीन आदि उपलब्ध है.
आधे दाम के कपड़े खरीदने के लिए भीड़
इस सेल में रोजाना लगभग 500 लोग आ रहे हैं. यह भीड़ सुबह 12 बजे से लेकर रात लगभग 10 बजे तक चलती है. यहां आए लोग कपड़ों के सस्ते होने के कारण ढेर सारी खरीदारी कर रहे हैं. भर-भर के कपड़े ले जा रहे हैं. यहां आए खरीदारी में मनिका बताती हैं कि उन्होंने चार हजार की शॉपिंग की और उन्हें लगभग आठ हजार के कपड़े मिले.
इसे भी पढ़ें – यूपी में यहां मिलती है कपड़े सिलने की बेस्ट ट्रेनिंग…बॉलीवुड सितारों जैसी ड्रेस बना पाएंगी आप, जानें डिटेल्स
मनिका ने बताया कि वो यहां से सात किलोमीटर दूर रहती हैं, लेकिन उन्हें जब यहां चल रही सेल के बारे में पता चला तो वे फौरन यहां ठंड के कपड़े खरीदने चली आई. इसके अलावा मनिका के साथ आई उनकी दोस्त दीक्षा ने भी ठंड के कपड़ों की खूब खरीदारी की. यहां चल रही इस सेल में आप भी सस्ते कपड़ों की खरीददारी कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:24 IST