- January 14, 2025, 16:54 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
महाकुंभ ( Mahakumbh ) का आयोजन पूरे देश में चार पवित्र स्थान पर किया जाता है. जिसमें प्रयागराज ,नासिक, उज्जैन और हरिद्वार है. महाकुंभ का साधु संत और श्रद्धालुओं में बेसब्री से इंतजार भी रहता है कहा जाता है कि महाकुंभ में स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति भी मिलती है साथ ही आत्मा और शरीर की शुद्धि का भी मार्ग माना जाता है.