Last Updated:
अब तक उनकी 18 फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म आवकारा राजस्थान के 25 सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.
जालोर. जालोर जिले की प्रतिभाएं अब फिल्मी जगत में अपना नाम रोशन कर रही हैं. यहां के कलाकार न केवल छोटे पर्दे बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं. इनमें से दो नाम प्रमुख रूप से उभरकर सामने आए हैं- रेवतड़ा गांव के दिनेश राजपुरोहित और रामसीन के संदीप अग्रवाल. इन दोनों ने अपनी मेहनत और काबिलियत से फिल्मी दुनिया में खास मुकाम हासिल किया है.
अपनी मायड़ भाषा को नया आयाम देने वाला निर्देशक- दिनेश राजपुरोहित जालोर के रेवतड़ा गांव के निवासी हैं उन्होंने अपनी फिल्मी यात्रा की शुरुआत बेवफाई फिल्म से की, जो जालोर में ही बनाई गई और खूब लोकप्रिय रही. दिनेश ने अब तक कुल 25 फिल्में, शॉर्ट फिल्में और म्यूजिक एल्बम बनाए हैं, जिनमें से 12 फिल्में राजस्थानी भाषा में हैं. उनकी फिल्मों का मुख्य उद्देश्य स्थानीय भाषा, संस्कृति और सामाजिक मुद्दों को उजागर करना है. दिनेश ने अपनी फिल्मों में दहेज प्रथा, विधवा विवाह और आटा-साटा जैसी कुरीतियों पर करारा प्रहार किया है. उनकी फिल्में समाज में बदलाव लाने का प्रयास करती हैं.
बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने- संदीप अग्रवाल
रामसीन निवासी संदीप अग्रवाल ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हाल ही में उन्हें सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिएटिव डायरेक्टर का खिताब मिला. संदीप ने फ्रीकी अली, बागी 2, बागी 3, हाउसफुल 4, लक्ष्मी बॉम्ब, भूत पुलिस और अंतिम जैसी 15 से अधिक फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया है. इसके अलावा वे क्राइम पेट्रोल, मेरी आवाज ही पहचान है और शिव के राम लव कुश जैसे टीवी शो में लाइन प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुके हैं. संदीप ने 5 म्यूजिक एल्बम प्रोड्यूस किए हैं और सलमान खान, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है.
Jalor,Jalor,Rajasthan
January 14, 2025, 16:55 IST