कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से वहां सैलानियों का पहुंचना जारी है। घाटी में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। बर्फ के बीच दौड़ती ट्रेन का नजारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। हालांकि पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद अब आम जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है। हवाई यातायात के साथ-साथ जमीनी रास्ते भी यातायात के लिए धीरे धीरे बहाल हो गए हैं। सड़कों पर जमी बर्फ हटा दी गई है और बारामूला और संगलदान के बीच ट्रेन सेवा भी बहाल हो गई है। बारामूला से संगलदान तक ट्रेन आज पूरी तरह से बहाल हो गई है। रेलवे ट्रैक पर जमी बर्फ पूरी तरह से हटा दी गई है। कश्मीर में 28 दिसंबर को हुई बर्फबारी के बाद ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई थीं।
देखें वीडियो