CA Success Story: बहुत ही कम देखने को मिलता है कि पिता जिस फील्ड में काम कर रहे हों, उसी फील्ड में उनके बच्चे की भी एंट्री हुई हो. लेकिन अगर ऐसा होता है, तो उस पिता का खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की बताने जा रहे हैं, जो अपने पिता की तरह ही CA की परीक्षा पास करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गई हैं. इसके साथ ही वह सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की हैं. इसके अलावा अब वह MBA की भी पढ़ाई करने पर विचार कर रही हैं. जिनकी हम बात कर रहे हैं, उनका नाम किंजल अजमेरा है.
CA में टॉप 3, तो CS में हासिल की टॉप 1 रैंक
किंजल अजमेरा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 3 हासिल करके 493 अंक (82.17 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं. 23 वर्षीय किंजल की यह एक बड़ी उपलब्धि है. उनका सीए बनने का सफर दिसंबर 2020 में शुरू हुई थी. उस समय उन्होंने CA फाउंडेशन परीक्षा में हिस्सा लिया था. बाद में उन्होंने वर्ष 2021 में CA इंटरमीडिएट परीक्षा पास करते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है. इसके अलावा उनकी कामयाबी यहीं तक नहीं रुकी बल्कि दिसंबर 2022 में CS एक्जीक्यूटिव परीक्षा में भी रैंक 1 प्राप्त किया था.
यहां से की बीकॉम की पढ़ाई
किंजल ने कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) की पढ़ाई पूरी की हैं. अपने व्यस्त आर्टिकलशिप शेड्यूल के बावजूद उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग की मदद ली और एक डिसिप्लिन दिनचर्या अपनाई हैं. वह सुबह 6 से 9 बजे तक पढ़ाई करती हैं. ऑफिस जाने के बाद और डिनर के बाद पढ़ाई करती थी. वह वीकेंड को लंबी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करती थी.
चुनौतियों का सामना और रणनीति
किंजल बताती हैं कि लगातार टॉपर बने रहने का दबाव काफी अधिक था. CA पाठ्यक्रम के विशाल सिलेबस को लेकर उन्होंने सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा और फिर एक व्यवस्थित तरीके से तैयारी करती थी. उनका यह दृष्टिकोण न केवल दबाव को कम करता है बल्कि मटेरियल तैयारी सुनिश्चित करता है. किंजल अब अपने CS फाइनल को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. इसके साथ ही वह वर्किंग एक्सपीरियंस हासिल करना चाहती हैं.
पिता भी हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट
कोलकाता में जन्मी और पली-बढ़ी किंजल अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती हैं. उनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इंडिपेंडेंट फर्म चलाते हैं. उन्होंने उनकी आकांक्षाओं को प्रेरित किया है. वह बताती हैं कि घर पर एक रेडी रेकनर होना एक बड़ी मदद थी. वहीं उनकी मां एक गृहिणी हैं, जो पूरे दिल से उनका समर्थन किया.
MBA की करना चाहती हैं पढ़ाई
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किंजल भविष्य में MBA करने पर भी विचार कर रही हैं. किंजल अजमेरा की कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो समर्पण और मेहनत से अपनी आकांक्षाओं को पूरा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें…
अगर इस खेल में हैं माहिर, तो SAIL में बिना लिखित परीक्षा के पाएं नौकरी, 36000 मंथली है सैलरी
BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा नहीं होगी रद्द, इस महीने होगा मेंस का एग्जाम, जानें यहां तमाम डिटेल
Tags: ICAI result, IIM Ahmedabad, Success Story
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 20:14 IST